कूलर की हवा को कैसे बनाएं ज्यादा ठंडा

कूलर की हवा को  कैसे बनाएं ज्यादा ठंडा

गर्मी ने अभी से लोगों के पसीने छुड़ाना शुरू कर दिए हैं. देश के कई राज्यों में पारा 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. लोग गर्मी से बचने के लिए एसी का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन ये उनकी जेब पर बहुत भारी पड़ रहा है.

ऐसे में जो लोग एसी पर ज्यादा पैसा नहीं खर्चना चाहते है या जिनके पास कूलर है और उन्हें उसकी कूलिंग को और बढ़ाना है तो वह हमारी बताई कुछ बातों का ध्यान रखकर ऐसा कर सकते हैं.

कूलर से कमरा ठंडा चाहिए तो उसके लिए सबसे ज़रूरी नियम ये है कि आप अपने कूलर को ऐसी जगह पर रखें, जहां से खुली हवा आती हो. जैसे खिड़की के पास, दरवाज़े के पास. तो अगर आपके पास स्पेस है तो रूम कूलर की जगह विंडो कूलर का इस्तेमाल करें. विंडो कूलर में केवल कूलर के पंखे वाला हिस्सा कमरे की तरफ होता है. बाकी पूरा कूलर बाहर होता है, इससे बिना उमस के अच्छी ठंडी हवा कमरे में आती है. और मज़े की बात ये है कि विंडो कूलर्स रूम कूलर की तुलना में काफी सस्ते भी आते हैं.

कूलर के पानी में डाल दीजिए बर्फ

कूलर की ठंडक बढ़ाने के लिए कूलर की टंकी में पानी तो आप डालते ही हैं. पानी के साथ उसमें डाल दीजिए बर्फ. बर्फ से टंकी का पानी ठंडा हो जाएगा और जब ये ठंडा पानी पाइप से होकर कूलर के पैड्स को भिगोएगा तो हवा और ठंडी हो जाएगी. ये तकनीक उन इलाकों के लिए बेहद कारगर है जहां तापमान 45-50 डिग्री तक चला जाता है. मसलन दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब. इस जुगाड़ से कमरा जल्दी ठंडा हो जाएगा और ठंडक देर तक बनी रहेगी. बर्फ की जगह आप ठंडा पानी या फिर आईस पैड भी कूलर की टंकी में डाल सकते हैं.

पहले मोटर, फिर पंखा

कूलर को इफेक्टिव बनाने का एक और तरीका ये है कि पानी डालने के बाद पहले कूलर का मोटर चला दें. इससे कूलर के पैड्स अच्छे से भीग जाएंगे. एक बार पैड्स के भीग जाने के बाद पंखा चला देने से कूलर से आने वाली गर्म हवा से आप बच जाएंगे.

ये तो हुई कूलिंग बढ़ाने की तकनीक. इसके अलावा अगर आप चाहते हैं कि आपका कूलर सालों-साल आपको अच्छी ठंडक देता रहे तो उसके लिए आपको उसे अच्छे से मेंटेन करना होगा. उसकी रेगुलर साफ-सफाई करनी होगी. इसके साथ ही उसके कूलिंग पैड्स को भी मेंटेन करना होगा. कूलिंग पैड्स 1 या 2 सीजन के बाद बदल देने चाहिए, क्योंकि इनमें धूल फंसने लगती है और फिर ये भारी हो जाते हैं. कूलिंग तो बनी रहती है लेकिन हवा का फ्लो कम हो जाता है.