Smartphone की स्क्रीन को इन 3 तरीके से करें साफ़
अपना अच्छा स्टेटस दिखाने के लिए आजकल ज्यादातर लोग प्रीमियम फोन लेना चाहते हैं। जिनकी कीमत काफी महंगी होती है। लेकिन फ़ोन लेने के बाद उसे अच्छे से रखना भी जरूरी है, वरना वो जल्दी ख़राब हो सकता है और जल्दी पुराना भी दिखने लग सकता है।
ज्यादातर लोग अपने मोबाइल फोन को गंदे हाथों से छूते हैं जिससे स्क्रीन पर धब्बे बन जाते हैं और फिर ये आसानी से साफ नहीं होते। स्मार्टफोन को महीनों तक साफ नहीं करने पर स्क्रीन में धूल जम जाती है और फिर स्क्रैच दिखने लगते हैं जिससे फोन काफी ओल्ड दिखता है। आज हम आपको बता रहे हैं ऐसे कुछ आसान ट्रिक्स जिससे आपके फोन की स्क्रीन और फोन पर लगे स्क्रैच और दाग पूरी तरह गायब हो जाएंगे:
कुकिंग आयल की मदद से करें स्क्रीन साफ़
कई फोन के स्क्रीन गार्ड या टेम्पर्ड ग्लास टूट जाने पर हम उसे हटा देते हैं जिसकी वजह से फोन की स्क्रीन पर ग्लू का निशान रह जाता है। कूकिंग ऑयल में एक लिंट-फ्री कपड़ा डुबोएं और धीरे-धीरे से ग्लू को हटाएं। इससे फ़ोन पर लगा ग्लू साफ़ हो जाएगा और आपका फोन चमकने लगेगा।
टूथपेस्ट से होगा फ़ोन साफ़
मोबाइल की स्क्रीन को चमकाने के लिए आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं इससे स्क्रीन से दाग-धब्बे और स्क्रैच को हटाया जा सकता है। जरा सा दाने भर टूथपेस्ट रुई में लें और सर्कुलर मोशन में तब तक रगड़े जब तक स्क्रीन साफ न हो जाए। इसके बाद वेट वाइप की मदद से मोबाइल को साफ करें।
वेट वाइप या लिक्विड स्प्रे से साफ़ करें
आजकल आपको मोबाइल की स्क्रीन को साफ करने वाला लिक्विड स्प्रे मिल जाएगा इससे आप अपने फोन की स्क्रीन और फोन को साफ़ कर सकते हैं। इसके अलावा वेट वाइप की मदद से स्मार्टफोन की स्क्रीन को एकदम नया सा बना सकते हैं और स्क्रैच और स्क्रीन पर लगे धब्बे को मिटा सकते हैं।