प्रेस विज्ञप्ति टाटा पावर अजमेर

प्रेस विज्ञप्ति टाटा पावर अजमेर

*प्रेस विज्ञप्ति टाटा पावर अजमेर : दिनांक : 27/09/2024*

शहर की बिजली व्यवस्था संभाल रही, टीपीएडीएल कंपनी ने आज शुक्रवार दिनांक 27/09/2024 को सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक हजारीबाग पावर हाउस कार्यालय में अजमेर वासियों के लिए जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया I

आज कि जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कुल 30 उपभोक्ताओ ने बिजली आपूर्ति व्यवस्था से संबंधित शिकायत, नए बिजली के कनेक्शन, लो वोल्टेज की समस्या, मीटर रिप्लेसमेंट और बिजली सप्लाई से संबंधित अन्य कई प्रकार की समस्याओं की सुनवाई हुई जिसमें से 17 शिकायतों का निस्तारण तत्काल प्रभाव से मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया एवं बची हुई 13 शिकायतों के त्वरित और उचित निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों और विभागों को आवश्यक दिशा - निर्देश जारी कर दिए गए है, अत: उनका भी शीघ्र ही समाधान कर दिया जाएगा I

जनसुनवाई कार्यक्रम का नेतृत्व टीपीएडीएल अजमेर के सीईओ श्री सुनील कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में प्रबंधन के संबधित वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा किया गया I जन सम्पर्क अभियान की इस कड़ी में अगले सप्ताह टीपीएडीएल प्रबंधन द्वारा हाथीभाटा जोन कार्यालय में अगली जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा I जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए टीपीएडीएल अजमेर के सीईओ श्री सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि जनसुनवाई के माध्यम से प्रबंधन अजमेर शहर के आम उपभोक्ताओं के समक्ष प्रस्तुत होकर उनकी सभी प्रकार की विद्युतीय सेवाओं को प्राथमिकता से प्रदान करने का कार्य करेगा एवम आने वाले प्रत्येक सप्ताह में सभी जोनल कार्यालय में ये जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे I

गौरतलब है की अजमेर शहर मे टीपीएडीएल अजमेर के पांच ग्राहक सेवा केन्द्रों पर प्रत्येक दिन उपभोक्ताओ‌ की बिजली आपूर्ति व्यवस्था से जुड़ी हुई सभी प्रकार की सेवाओं, समस्या और शिकायतों का टीपीएडीएल अजमेर प्रबंधन द्वारा प्रभावी तरीके से उचित निवारण किए जा रहे है अत: उपभोक्ताओ से विनम्र अपील है की आप टीपीएडीएल अजमेर के नजदीकी ग्राहक सेवा केन्द्र से अपनी विद्युत आपूर्ति संबंधित किसी भी प्रकार के सेवा हेतु संपर्क करे l

सादर आभार 

लक्ष्मी कांत शर्मा 

जन सम्पर्क अधिकारी 

टाटा पावर अजमेर I