इसरो का ये अभियान इंजीनियरिंग कर चुके उम्मीदवारों की भर्ती करेगा. इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का गेट परीक्षा पास होना जरूरी है.
अगर आपने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है तो ये खबर आपके बहुत काम की है. इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार संस्थान में 68 पद पर भर्ती की जाएगी. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए उम्मीदवार 19 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
इसरो में इस अभियान के तहत कुल 68 पद भरे जाने हैं. जिनमें साइंटिस्ट/इंजीनियर SC (इलेक्ट्रॉनिक्स) के 21 पद, साइंटिस्ट/इंजीनियर SC (कंप्यूटर साइंस) के 14 पद और साइंटिस्ट/इंजीनियर SC (मैकेनिक्स) के 33 पद शामिल हैं. इन पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को गेट 2021 या गेट 2022 परीक्षा पास होना चाहिए. उम्मीदवार ध्यान रखें कि ट स्कोर के आधार पर ही उन्हें शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
जरूरी पात्रता
इसरो के इस अभियान के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल और कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग पास होना चाहिए. उम्मीदवार को इंजीनियरिंग के संबंधित ब्रांच में कम से कम 65 फीसदी अंकों के साथ बीटेक होना चाहिए. इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 28 साल होनी चाहिए.
ऐसे करें आवेदन
इस अभियान के लिए आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार आधिकारिक साइट https://apps.ursc.gov.in पर जाकर 19 दिसंबर से पहले आवेदन कर सकते हैं.
News Reels
यहां भी खाली हैं पद-
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत एमपी में 134 पद पर भर्ती की जाएगी. जिनके लिए उम्मीदवार आज से आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट http://www.nhmmp.gov.in पर जाकर आवेद करना होगा. ये भर्ती अभियान 26 दिसंबर 2022 तक चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत संविदा पर रिहैबिलिटेशन वर्कर के पद भरे जाएंगे.