कश्मीर में आतंक फैलाने के लिए पाकिस्तान लगातार सीमा पर घुसपैठ कराने में लगा रहता हैं , लेकिन सैनिकों की सतकर्ता के चलते उन्हें मुंह खानी पड़ती हैं। पाकिस्तान की ओर से भारत में दाखिल होने के लिए आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, जिसे सेना ने ढेर कर दिया हैं।
सेना अधिकारी के मुताबिक सूचना मिली थी कि तंगधार क्षेत्र में हथियार और नशीले पदार्थों की तस्करी की जा सकती हैं। जिसके बाद सेना द्वारा घुसपैठ विरोधी अभियान चलाया गया हैं। देर रात को सादपोरा इलाके में संदिग्ध गतिविधि देखी गई। यहां घुसपैठिये ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी, भारतीय सेना ने की जवाबी फायरिंग में लश्कर का एक आंतकी मारा गया हैं।
बता दे की मारे गए आतंकवादी के पास भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा मिला हैं , वह उसके पास पाकिस्तान नोट भी मिले हैं , जिनसे पुख्ता होता हैं कि मारा गया आतंकवादी पाकिस्तान का ही नागरिक हैं। पूर्व में भी कई आतंकवादी पाकिस्तान की तरफ भारत में रक्तपात करने के लिए घुसपैठ कर चुके हैं । पाकिस्तान हमेशा से ही आतंकवाद को भारत के खिलाफ युद्ध के समानांतर भेजता रहता हैं, केंद्र सरकार ने आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रखी हैं। जिसके तहत सुरक्षाबल आतंकवादियों को जहन्नुम पहुंचाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ती ।