प्रेस विज्ञप्ति टाटा पावर अजमेर दिनांक 14 अक्टूबर 2024
*प्रेस विज्ञप्ति टाटा पावर अजमेर दिनांक 14 अक्टूबर 2024*
अजमेर शहर की बिजली व्यवस्था संभाल रही टीपीएडीएल कंपनी प्रबंधन द्वारा अपने ध्येय वाक्य *"जगमग रहे, अजमेर हमारा" साथ ही 'सुरक्षित रहे, अजमेर हमारा'* को ध्यान में रखते हुए नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस और दिवाली के त्यौहारो को शुभ और सुरक्षित मनाने एवम इन त्यौहारो के दौरान सतत रूप से विद्युत् सप्लाई को सुचारू संचालन हेतु विद्युत तंत्र का रखरखाव का कार्य जोरों पर जारी है I
जिसके अंतर्गत टाटा पावर ऑपरेशन विभाग की सभी जोनल टीमों ने इन त्यौहारो को ध्यान में रखते हुए अपने सभी 31 जीएसएस (GSS) के ऊपर आने वाले अतिरिक्त विद्युतीय लोड की प्लानिंग कर ली वर्तमान में पीक लोड लगभग 78 MW चल रहा है और आने वाले दिवाली के त्यौहार पर लगभग 88 - 89 MW तक पहुंचने का अनुमान है अत: ओवरलोड के कारण फीडर ट्रिप नही हो और विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सतत रूप से कायम रहे इसके लिए कई जीएसएस पर जरूरी मेंटेनेंस कर लिया गया है एवम बचे हुए कुछ जीएसएस का 25 अक्टूबर से पहले पहले सभी जरूरी मेंटेनेंस का कार्य कर लिया जाएगा तथा त्यौहारो को ध्यान में रखते हुए इसके बाद पावर शटडाउन नहीं लिया जाएगा साथ ही कार्य योजना बनाकर सभी सब स्टेशनों पर धनतेरस और दिवाली के त्यौहारो के दिनों में स्पेशल ड्यूटी में कर्मचारियो एवम अधिकारियों की तैनाती भी सुनिश्चित कर दी जाएगी ताकि त्योहारों पर विद्युत सप्लाई को सतत रूप से सुचारू रख सके इसके लिए सभी सब स्टेशनो पर ग्रिड ऑपरेटर एवम फील्ड पर एनसीसी की टीमों की संख्या बढ़ा जरूरत के अनुसार बड़ा दी जाएगी I
इसके अतिरिक्त टाटा पावर ऑपरेशंस विभाग द्वारा 11 KV की विद्युत लाइनों की एवं सब स्टेशनो की थर्मो स्कैनिंग की जा रही है साथ ही इसमें आने वाली सभी त्रुटियों को दुरुस्त किया जा रहा है I
11 KV के फीडर एवं LT लाइनों पर भी मेंटेनेंस की कार्रवाई भी जोरो पर है, इस बार त्योहार पर बढ़ते हुए विद्युतीय लोड को ध्यान में रखते हुए एवं इलेक्ट्रिकल सेफ्टी को प्राथमिकता देते हुए और विद्युतीय हादसों को रोकने के लिए निवारक उपाय के रूप में लगभग 205 से ज्यादा नए डिस्ट्रिब्यूशन बॉक्स लगाए गए हैं और लगभग 225 से अधिक फीडर पिलरो की जरूरी मेंटेनेंस की जा रही है तथा उनमें जरूरत के अनुसार M C B भी लगाए जा रहे है, साथ ही ट्रांसफार्मर का जरूरी रखरखाव भी किया जा रहा है एवं उनमें जरूरी ऑयल को टॉप अप को सुनिश्चित किया जा रहा है I
टाटा पावर अजमेर द्वारा शहर वासियों को सतत विद्युत सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए ये सभी रखरखाव की कार्रवाई अभी जोरो पर है एवम बचे हुए काम 25 अक्टूबर से पहले पूर्ण कर लिए जाएंगे ताकि आने वाले धनतेरस और दिवाली के त्योहार के पर शटडाउन नहीं लिया जाए और अनवरत रूप से विद्युत् सप्लाई अजमेर शहर के उपभोक्ताओं को प्रदान की जा सके I इस बार त्योहार के समय आपातकालीन स्थिति में विद्युतीय सप्लाई अवरुद्ध नहीं हो और विद्युत वितरण की आपूर्ती सतत रूप से सुनिश्चित करने के लिए टीपीएडीएल ऑपरेशन विभाग द्वारा चार मोबाइल ट्रांसफार्मर को भी मेंटेनेंस करके तैयारी हालत में रख लिया गया है, ताकि किसी ट्रांसफॉर्मर के फेल होने की स्थिति में विद्युतीय आपूर्ती को तत्काल प्रभाव से सुचारू किया जा सके I
टाटा पावर, अजमेर प्रबंधन सभी अजमेर शहरवासियों को शुभ एवं सुरक्षित आने वाले त्योहारों को शुभ और सुरक्षित बनाए रखने के लिए सभी उपभोक्ताओं से विद्युतीय सुरक्षा की अपील करता है आप किसी भी प्रकार की विद्युतीय सेवाओं एवं विद्युतीय सुरक्षा के लिए टीपीएडीएल के टोल फ्री नंबर 1800 180 6531 एवं टीपीएडीएल व्हाट्सएप सेवा 74120 12222 पर कॉल कर सहायता प्राप्त करें, साथ ही ऑपरेशन विभाग के अधिकारियों को सूचित करे, धन्यवाद I
सादर आभार I
लक्ष्मी कांत शर्मा
जन सम्पर्क अधिकारी
टाटा पावर अजमेर I