News Image

बांग्लादेश के गोपालगंज में एनसीपी और अवामी लीग समर्थकों के बीच झड़प, 4 की मौत

 

बांग्लादेश के गोपालगंज जिले में बुधवार को हुए राजनीतिक टकराव के दौरान हिंसा भड़क उठी, जिसमें चार लोगों की जान चली गई और नौ अन्य घायल हो गए। यह हिंसा नवगठित 'नेशनल सिटिजन पार्टी' (एनसीपी) और सत्तारूढ़ अवामी लीग के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प के बाद सामने आई।

एनसीपी नेता नाहिद इस्लाम द्वारा मुजीबवाद को समाप्त करने और गोपालगंज को 'स्वतंत्र' करने की सार्वजनिक घोषणा के बाद हालात और बिगड़ गए। गोपालगंज, जो कि बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान का गृहनगर माना जाता है, अवामी लीग का परंपरागत गढ़ रहा है।

स्थानीय पुलिस द्वारा हालात नियंत्रित करने की कोशिश के दौरान प्रदर्शन और उग्र हो गया, जिसके चलते फोर्स को फायरिंग करनी पड़ी। मृतकों में दीप्तो साहा (25), रमजान काजी (18), सोहेल मुल्ला (41) शामिल हैं, जबकि एक अन्य की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

गोपालगंज जनरल अस्पताल के अनुसार, घायल नौ लोगों का इलाज जारी है। हालात को देखते हुए वहां पैरामिलिट्री फोर्स की चार प्लाटून तैनात की गई हैं।

अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने हिंसा की कड़ी निंदा की है और अवामी लीग कार्यकर्ताओं को हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।