.png)
चुनाव से पहले नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान: 1 अगस्त से 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली
बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य की जनता को एक बड़ी राहत दी है। उन्होंने घोषणा की है कि 1 अगस्त 2025 से सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी। यह योजना जुलाई महीने के बिजली बिल से ही लागू होगी।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "हम शुरू से ही राज्यवासियों को सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध कराते आ रहे हैं। अब हमने फैसला किया है कि 1 अगस्त 2025 से घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।"
सरकार के इस फैसले से राज्य के लगभग 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा। माना जा रहा है कि चुनावों से ठीक पहले लिया गया यह कदम नीतीश सरकार की लोकप्रियता को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा सकता है।