News Image

इंदौर ने लगातार आठवीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बनने का गौरव हासिल किया

 

नई दिल्ली: इंदौर ने एक बार फिर अपने स्वच्छता रिकॉर्ड को कायम रखते हुए लगातार आठवीं बार भारत के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब जीत लिया है। वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 के परिणामों की घोषणा गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा विज्ञान भवन, नई दिल्ली में की गई। इस कार्यक्रम में केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल भी उपस्थित रहे।

इस सर्वेक्षण में सूरत दूसरे और नवी मुंबई तीसरे स्थान पर रहे। खास बात यह है कि इस बार इंदौर को सुपर लीग 2024-25 में भी शामिल किया गया था, जिसमें पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे 23 शहरों को स्थान मिला। इंदौर ने सुपर लीग में भी प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी श्रेष्ठता फिर से सिद्ध की।

3 से 10 लाख जनसंख्या वाले शहरों की श्रेणी में चंडीगढ़ सबसे स्वच्छ शहर रहा, जबकि नोएडा और उज्जैन क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

सर्वेक्षण की प्रमुख बातें:

कुल 4,500 से अधिक शहरों का मूल्यांकन किया गया।

10 मापदंडों और 54 संकेतकों के आधार पर आकलन किया गया।

सर्वेक्षण का उद्देश्य नागरिकों की भागीदारी को बढ़ावा देना और शहरी क्षेत्रों को रहने योग्य बनाना है।