News Image

इनर व्हील क्लब अजमेर द्वारा "पृथ्वी की हरियाली " ( green earth )पहल के अंतर्गत लव कुश वाटिका में 50 बड़े फल–और–फूल  वाले पौधों का वन भूमि में वृक्षारोपण

इनर व्हील क्लब अजमेर द्वारा "पृथ्वी की हरियाली" (Green Earth) पहल के तहत लव कुश वाटिका नौसर घाटी में आज 50 बड़े फल‑और‑फूल देने वाले वृक्ष लगाए गए, जिससे वानिकी विकास और पारिस्थिकी पुनरुद्धार की दिशा में एक नया कदम बढ़ा है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य जैव विविधता को बढ़ाना, वन्य जीवन के लिए स्थायी आवास तैयार करना ,और स्थानीय पारिस्थितिकी तंत्र को सशक्त बनाना है।
 क्लब सदस्य अंजना बोगावत ने बताया पौधरोपण कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा तोषनीवाल, सचिव नीलिमा रेलन क्लब  सदस्याएं श्रीमति शशि भार्गव , रीना अग्रवाल, उमा जैन, ज्योतिका गुप्ता, अंजू रावत, रेनू बंसल ,भावना बंसल, अनमोल केवलरमानी ,अंजू रावत , रितु अग्रवाल, मोनिशा सिंह व संजना बिंदल उपस्थित थी