दरगाह थाना पुलिस ने पर्स से सोने की चेन चोरी करने वाले आरोपी को पकड़ा, 2.5 लाख थी कीमत
दरगाह थानाधिकारी दिनेश कुमार जीवनानी ने बताया कि 12 अप्रैल को उत्तराखंड निवासी जावेद अली अपनी पत्नी के साथ दरगाह शरीफ अजमेर में जियारत के लिए आया था। इस दौरान उनकी पत्नी के पर्स से चेन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
अजमेर की दरगाह थाना पुलिस ने दरगाह शरीफ क्षेत्र में जियारत करने आए दंपती के पर्स से सोने की चेन चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से 25-30 ग्राम वजनी करीब 2.5 लाख रुपये की सोने की चेन बरामद की है। यह कार्रवाई अजमेर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।