रिटायर्ड कर्नल की वंचित बच्चों के लिए अद्भुत पहल, आधार कार्ड बनवाकर सरकारी योजनाओं से जोड़ा
समाज के वंचित बच्चों के लिए शिक्षा और आश्रय के लिए रिटायर्ड आर्मी अफसर द्वारा स्थापित पाठशाला न केवल बच्चों को शिक्षा उपलब्ध करवा रही है बल्कि बच्चों के आधार कार्ड बनवाकर उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ना, इस मुहिम की खास उपलब्धि रही है।एक रिटायर्ड आर्मी अफसर की सेवानिवृत्ति के बाद समाजसेवा के क्षेत्र में अद्भुत पहल ने दर्जनों बच्चों की जिंदगी में उम्मीद की किरण जलाई है। कर्नल राजेश भूकर और शौर्य सेवा संस्थान के संस्थापक संतोष सैनी द्वारा स्थापित सावित्रीबाई फुले पाठशाला आज उन वंचित बच्चों के लिए शिक्षा, आश्रय और सम्मान का केंद्र बन चुकी है, जिन्हें अब तक समाज की मुख्यधारा से कोसों दूर माना जाता था।