News Image

बर्थडे गर्ल कैटरीना कैफ के लिए विक्की कौशल का रोमांटिक अंदाज़, शेयर कीं प्यारी तस्वीरें!

 

बॉलीवुड की स्टनिंग ब्यूटी कैटरीना कैफ आज अपना 42वां बर्थडे मना रही हैं, और इस खास दिन को और भी खास बना दिया उनके प्यारे हसबैंड विक्की कौशल ने। 💖

विक्की ने इंस्टा पर कैटरीना की कुछ बेहद क्यूट और दिल छू लेने वाली तस्वीरें शेयर कीं। एक फोटो में कैट गलियारे से झांक रही हैं – बिल्कुल मस्ती के मूड में! दूसरी तस्वीर में विक्की उन्हें एक प्यारभरा किस देते नजर आ रहे हैं, जब कैटरीना सेल्फी क्लिक कर रही हैं। रेगिस्तान में साथ बिताए कुछ शांत पल और बीच पर लिया गया एक खूबसूरत पोज़ – सब कुछ इन फोटोज़ में देखने को मिला।

कैप्शन में विक्की ने लिखा – "Happy Birthday Girl. I love you." ❤️

इन फोटोज़ ने फैन्स का दिल जीत लिया है। कमेंट्स में लोग कह रहे हैं कि विक्की वाकई ड्रीम हसबैंड हैं! कोई उनके बॉन्ड की तारीफ कर रहा है, तो कोई कैट को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहा है।

आपको याद दिला दें – विक्की और कैटरीना ने 9 दिसंबर 2021 को शादी की थी, और तब से दोनों एक साथ बहुत ही खुश और स्टेबल लाइफ जी रहे हैं।