News Image

अमित शाह के स्वागत की जोरदार तैयारी में जुटी भाजपा, गैर-भाजपाई नेताओं को भी न्योता

 

जयपुर के दादिया गांव में गुरुवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का आगमन होने जा रहा है। वे यहां सहकार एवं रोजगार उत्सव का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर भाजपा सरकार पूरी ताकत से तैयारियों में जुटी है।

खास बात यह है कि सहकारिता मंत्री गौतम दक की ओर से इस कार्यक्रम में गैर-भाजपाई विधायकों और नेताओं को भी आमंत्रण भेजा गया है। हालांकि यह सरकारी कार्यक्रम है, लेकिन भाजपा नेताओं को इसमें भीड़ लाने का जिम्मा सौंपा गया है।

बुधवार को सहकारिता मंत्री गौतम दक खुद दादिया पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2025 को ‘अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष’ घोषित किया है, और केंद्र सरकार ने राज्यों को इस दिशा में 54 अहम कार्य सौंपे हैं। इसी क्रम में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिल्ली में 29 मई को अमित शाह से मुलाकात कर उन्हें इस कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया था।

अमित शाह का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम (17 जुलाई)

सुबह 10:50 बजे: दिल्ली से पालम एयरपोर्ट के लिए रवाना।

11:15 बजे: बीएसएफ विमान से जयपुर के लिए उड़ान।

12:05 बजे: जयपुर हवाई अड्डे पर आगमन।

12:20 बजे: हेलीकॉप्टर से दादिया पहुंचेंगे।

12:25 से 2:25 बजे: कार्यक्रम में शामिल रहेंगे।

2:30 बजे: दादिया गांव में दोपहर का भोजन।

3:00 बजे: वापस हेलीपैड के लिए रवाना।

3:20 बजे: जयपुर से दिल्ली के लिए प्रस्थान।