.jpeg)
जिला स्तरीय खेल महोत्सव में स्टेडियम टीम ने हॉकी खिताब किया अपने नाम, खिलाड़ियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन
अलीगढ़ – महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम, अलीगढ़ में 14 जुलाई को आयोजित जिला स्तरीय खेल महोत्सव में जिले भर से आए विभिन्न विद्यालयों एवं खेल संस्थानों के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने हुनर का दमदार प्रदर्शन किया।
हॉकी प्रतियोगिता में स्टेडियम अलीगढ़ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नवाब सिंह चौहान ग्रामोदय इंटर कॉलेज को 3-1 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में स्टेडियम, विनीत इंटर कॉलेज, एसकेडी इंटर कॉलेज, नेशनल पब्लिक स्कूल, ईरम पब्लिक स्कूल, जीवनगढ़ और नवाब सिंह चौहान ग्रामोदय इंटर कॉलेज की टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबले में स्टेडियम की टीम ने बेहतरीन तालमेल और तकनीक का परिचय दिया।
हॉकी मुकाबलों में निर्णायक की भूमिका में दलवीर सिंह, वंदना सिंह, संगीत सिंह, शैलेश यादव, कोच लोकेश कांत और मुनेश कुमार रहे।
भारोत्तोलन में भी दिखा दम
भारोत्तोलन प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्गों में प्रतिभा का प्रदर्शन किया:
49 किग्रा वर्ग: शीतू प्रथम, गौतम द्वितीय, मनीष तृतीय
55 किग्रा वर्ग: हिमांशु सिंह प्रथम, सूरज द्वितीय, लोकेश बघेल तृतीय
61 किग्रा वर्ग: हरीश कुमार प्रथम, नकुल द्वितीय, राम किशन तृतीय
67 किग्रा वर्ग: रवि शंकर प्रथम, रंजीत सिंह द्वितीय, नैतिक चौरसिया तृतीय
73 किग्रा वर्ग: आकाश पुंडीर प्रथम, मनोज कुमार तृतीय
81 किग्रा वर्ग: प्रशांत कुमार प्रथम
89 किग्रा वर्ग: यश वर्मा प्रथम
102 किग्रा वर्ग: प्रखर सैनी प्रथम
भारोत्तोलन स्पर्धा के निर्णायक मंडल में मीनाक्षी रानी गौड़, सोनू प्रसाद, अनिल कुमार पाल, दुष्यंत कुमार और नरेश कुमार शामिल रहे।
एथलेटिक्स में भी उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई, जिसकी विस्तृत जानकारी प्रतियोगिता समिति जल्द साझा करेगी।
जिला स्तरीय इस महोत्सव ने युवा खिलाड़ियों को मंच प्रदान किया जहां उन्होंने अपने कौशल और मेहनत से सभी को प्रभावित किया। आयोजन समिति ने प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कर खेल भावना को बढ़ावा देने का संदेश दिया।