News Image

कन्हैया दंगल में जमकर थिरके डॉ. किरोड़ीलाल मीणा, करीरी में राजकीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया

मीणा समाज के पारंपरिक आयोजन कन्हैया दंगल में पहुंचे कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने यहां भजनों की धुन पर जमकर ठुमके लगाए। उन्होंने इसे समाज की सांस्कृतिक विरासत बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन नई पीढ़ी को समाज से जोड़ने का माध्यम हैं।राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा जिले के टोडाभीम उपखंड के एदलपुर गांव में आयोजित पारंपरिक कन्हैया दंगल कार्यक्रम में पहुंचे और आयोजन की सराहना की। दंगल के दौरान मंत्री ने तालियों की गूंज के बीच पारंपरिक नृत्य में भी भाग लिया और भजनों पर जमकर थिरकते नजर आए।