News Image

सांगाणा टोल प्लाजा पर कांस्टेबल की दबंगई, फ्री एंट्री को लेकर टोलकर्मी से की हाथापाई

 

जालोर: जिले के सांगाणा टोल प्लाजा पर शनिवार दोपहर एक अप्रिय घटना सामने आई, जहां सायला थाना में कार्यरत कांस्टेबल घेवरचंद जाट और उनके साथी कांस्टेबल आसुराम कपासिया पर टोलकर्मी के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि दोनों निजी वाहन से बालोतरा जा रहे थे और टोल टैक्स से छूट की मांग को लेकर टोलकर्मी से विवाद कर बैठे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कांस्टेबल ने पहले टोलकर्मी को फ्री एंट्री देने के लिए दबाव बनाया। जब टोलकर्मी ने नियमों का हवाला देकर छूट देने से इनकार किया, तो कांस्टेबल ने कथित रूप से उसे धमकाया, गला दबाया और थप्पड़ मारे। यह पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

घटना के चलते टोल परिसर में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। करीब 10 मिनट तक चले इस विवाद में कांस्टेबल ने टोलकर्मी से अपशब्द भी कहे। हालांकि, अब तक टोल प्रबंधन या पीड़ित टोलकर्मी की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है और न ही एफआईआर दर्ज हुई है।

जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए कहा कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।