
परफेक्ट बहू बनीं दीपिका पादुकोण, एयरपोर्ट पर दिखी सास संग शानदार बॉन्डिंग
हाल ही में दीपिका पादुकोण को अपनी सास और ननद के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दीपिका और उनकी सास के बीच गजब की बॉन्डिंग देखने को मिली, जिसने फैंस का दिल जीत लिया।
सास-बहू की मैचिंग ड्रेस बनी चर्चा का विषय
एयरपोर्ट पर दीपिका ब्लू ओवरसाइज शर्ट और जींस में नजर आईं। कुछ ही देर बाद उनकी सास और ननद भी वहां पहुंचीं। खास बात यह रही कि दीपिका की सास ने भी लगभग वैसी ही ब्लू शर्ट और जींस पहनी थी। यह देख फैन्स ने अंदाजा लगाया कि दोनों ने शायद साथ मिलकर ड्रेसिंग प्लान की थी। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस खूबसूरत सास-बहू की जोड़ी की खूब तारीफ की।
दीपिका के लिए सास की राय
दीपिका पादुकोण की सास, अंजू भवनानी, पहले भी कई इंटरव्यूज़ में दीपिका की तारीफ कर चुकी हैं। एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, "दीपिका एक शानदार बहू हैं, बेहद प्यारी और जमीन से जुड़ी इंसान हैं।" परिवार के आयोजनों में भी दीपिका और उनकी सास की अच्छी बॉन्डिंग साफ नजर आती है।
करियर और मातृत्व के बीच संतुलन
वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका इन दिनों एटली की फिल्म ‘AA22xA6’ में काम कर रही हैं, जिसमें अल्लू अर्जुन लीड रोल में हैं। हाल ही में वह निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ को लेकर चर्चा में रहीं। दीपिका ने फिल्म की शूटिंग के लिए दिन में केवल आठ घंटे काम करने की शर्त रखी थी ताकि वह अपनी बेटी की परवरिश के लिए भी समय निकाल सकें। इस मांग को लेकर विवाद हुआ और बाद में संदीप ने उनकी जगह तृप्ति डिमरी को फिल्म में ले लिया।
इसके बाद इंडस्ट्री में वर्किंग मदर्स और महिलाओं के वर्किंग ऑवर्स को लेकर बहस शुरू हो गई, जिसमें दीपिका को काफी लोगों का समर्थन भी मिला।