News Image

अमरनाथ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा: कुलगाम में तीन बसों की टक्कर, दस से अधिक श्रद्धालु घायल

 

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में अमरनाथ यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है। श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित खुडवानी क्षेत्र में बालटाल की ओर जा रहे यात्रा काफिले की तीन बसें टैचलू क्रॉसिंग के पास आपस में टकरा गईं। इस दुर्घटना में 10 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए।

हादसे के तुरंत बाद प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। एक अधिकारी के अनुसार, सभी घायल श्रद्धालुओं को तत्काल नजदीकी क़ैमोह अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि घायलों में से नौ को आगे के इलाज और चिकित्सा जांच के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अनंतनाग रेफर किया गया है।

डॉक्टरों के मुताबिक, सभी श्रद्धालुओं की चोटें मामूली हैं और उनकी हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है। उन्हें एहतियातन बेहतर इलाज और औपचारिक प्रक्रियाओं के लिए जीएमसी अनंतनाग भेजा गया है।

प्रशासन ने यात्रियों की देखभाल सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं और अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम करने के निर्देश दिए गए हैं।