
भारत विकास परिषद के 63वें स्थापना दिवस पर ‘भारत फिजियोथैरेपी’ केंद्र का लोकार्पण
भारत विकास परिषद, अजमेर मुख्य शाखा द्वारा 63वें स्थापना दिवस के अवसर पर विशाल नगर स्थित परिषद भवन में फिजियोथैरेपी केंद्र "भारत फिजियोथैरेपी" का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता भारत विकास परिषद उत्तर पश्चिम क्षेत्र के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने की। लोकार्पण भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश सोनी, तथा जतन कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के निदेशक रमेश अग्रवाल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने परिषद की संस्कारित एवं सेवामूलक गतिविधियों की सराहना की और कहा कि भारत विकास परिषद समाज के विभिन्न वर्गों में सेवा और सांस्कृतिक चेतना का प्रसार करने वाली अग्रणी संस्था है। उन्होंने परिषद से जुड़ने के अपने अनुभव साझा करते हुए इसे समाज के लिए एक आदर्श संगठन बताया।
मुख्य अतिथि रमेश सोनी ने परिषद के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था अजमेर में सेवा, संस्कार, चिकित्सा और नैतिक मूल्यों की भावना के साथ सतत कार्य कर रही है। निदेशक रमेश अग्रवाल ने भी परिषद को अपनी शुभकामनाएं देते हुए फिजियोथैरेपी केंद्र को जनहित में एक अत्यंत उपयोगी पहल बताया।
इस अवसर पर आयोजित प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन में परिषद के संस्थापक सदस्यों — राधेश्याम अग्रवाल, संजय शर्मा, एच. एम. जैन एवं बृज किशोर झवर — का सम्मान किया गया। बड़ी संख्या में शहर के प्रतिष्ठित नागरिक व परिषद सदस्य समारोह में उपस्थित रहे।
शाखा अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गोयल ने परिषद की अजमेर शाखा द्वारा चलाए जा रहे सेवा व संस्कार के कार्यों की जानकारी प्रदान की. इस अवसर पर परिषद संरक्षक सुरेश गोयल ने परिषद के उद्देश्यों और राष्ट्रीय कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला, तथा बताया कि पिछले 37 वर्षों से परिषद विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से अजमेर में सेवा कर रही है आज से यह फिजियोथैरेपी सेंटर इस सेवा क्षेत्र का एक और अतुलनीय योगदान रहेगा
"भारत फिजियोथैरेपी" केंद्र प्रतिदिन सायं 5 से 7 बजे तक नियमित रूप से संचालित रहेगा। इस केंद्र में कमर दर्द, घुटनों का दर्द, साइटिका, मांसपेशियों में जकड़न, लकवे के बाद की स्थिति, गर्दन दर्द, कंधे की जकड़न (फ्रोज़न शोल्डर), खेल से जुड़ी चोटें एवं न्यूरो और ऑर्थोपीडिक समस्याओं का उपचार किया जाएगा। उपचार हेतु अल्ट्रासोनिक थेरेपी मशीन, इंटरफेरेंशियल थेरेपी यूनिट, टेन्स यूनिट, वैक्यूम थेरेपी, मसाज मशीन, हॉट व कोल्ड पैक उपकरण तथा थेराबैंड जैसी आधुनिक मशीनें एवं व्यायाम सामग्री उपलब्ध रहेंगी।
आज के कार्यक्रम में श्री राधे श्याम अग्रवाल सुरेश चंद बाबा रमेश चंद जाजू लक्ष्मी नारायण बंसल विष्णुजी चौधरी अशोक जी पंसारी रमेश जी बाल्दी अशोक जी पंसारी आनंद जी गोयल एवं अनेक गणमान्य ने नागरिक उपस्थित थे
कार्यक्रम के अंत में राधेश्याम अग्रवाल द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुषमा शर्मा ने किया।