.jpg)
*विश्व जनसंख्या दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित*
। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय कार्यालय अजमेर की ओर से जन शिक्षण संस्थान के स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र भोपो का बाड़ा में विश्व जनसंख्या दिवस 2025 के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया |
इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी भारत भार्गव ने उपस्थित छात्राओं को बताया कि इस वर्ष विश्व जनसंख्या दिवस का विषय है- *युवाओं को एक निष्पक्ष और आशापूर्ण विश्व में अपने मनचाहे परिवार बनाने के लिए सशक्त बनाना।* उन्होंने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस एक वार्षिक आयोजन है, जो हर साल 11 जुलाई को मनाया जाता है जिसका उद्देश्य वैश्विक जनसंख्या संबंधी मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है | इस आयोजन की शुरुआत संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 1989 में की थी | विश्व जनसंख्या दिवस का उद्देश्य सीमित और सशक्त परिवार के प्रति जागरूक करना है तथा सरकारों की जनसंख्या नीति के प्रति प्रेरित करना है|
जन शिक्षण संस्थान की निदेशक श्वेता आनंद ने कार्यक्रम में युवाओं को बढ़ती जनसंख्या के दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए कहा कि जनसंख्या वृद्धि से स्वास्थ्य सेवाओं पर बोझ बढ़ता है, संसाधनों की कमी के कारण सभी तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुँचना कठिन हो जाता है | जनसंख्या वृद्धि के अनुपात में नौकरियों की कमी बेरोजगारी को बढ़ावा देती है तथा जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण, वन क्षेत्रों में कमी, और जैव विविधता पर भी संकट बढ़ता है | कार्यक्रम के दौरान विश्व जनसंख्या दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता एवं दी गई जानकारी के आधार पर उपस्थित छात्राओं के बीच मौखिक प्रशनोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई | प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को विभाग की ओर से पुरूस्कृत कर सम्मानित किया गया।