News Image

पर्यावरण संरक्षण कर ही सामाजिक दायित्व का निर्माण किया जा सकता है प्रोफेसर - सुशील कुमार बिस्सु


अजमेर भारत विकास परिषद महाराणा प्रताप शाखा द्वारा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, वैशाली नगर में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर सुशील कुमार बिस्सु पूर्व सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु और छात्र को अपने जीवन में दिया गया कार्य तो करते ही हैं किंतु उससे हटकर हमें समाज के लिए भी पर्यावरण संरक्षण के दायित्व का निर्वहन करने के लिए सभी को पौधे लगाने का संकल्प लेने के साथ-साथ उनका पालन पोषण भी करना चाहिए । आपने प्लास्टिक हटाओ का भी संकल्प लेने का आवाहन कियाI
परिषद सचिव दीपक चोपड़ा ने बताया की इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि आयुषी जी वरिष्ठ पुलिस उप अधीक्षक अजमेर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्वयं का लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ाने की प्रेरणा दीI
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्रीमती उषा जी कच्छावा जिला शिक्षा अधिकारी, अजमेर व प्रोफेसर अतुल अग्रवाल   राजकीय महाविद्यालय नसीराबाद में भी गुरु वंदन छात्र अभिनंदन  पर प्रकाश डाला I परिषद अध्यक्ष प्रो. महेंद्र कुमार रांका ने बताया की  इस अवसर पर स्कूल के 36 मेघावी विद्यार्थियों एवं  33 शिक्षकों का सम्मान तुलसी गमला एवं प्रमाण पत्र देकर अतिथियों द्वारा किया गया समारोह का प्रारंभ मां भारती के चित्र के सम्मुख दीप प्रजनन कर किया गयाI अतिथियों के लिए स्वागत उद्बोधन सुरेश राठी द्वारा दिया गया I
 प्राचार्य अर्पणा जैन ने सभी का आभार अभिव्यक्त किया रांका जी ने विभिन्न प्रकल्पों की जानकारी दी एवं विद्यार्थियों को नैतिक आचरण की शपथ दिलाई
      कार्यक्रम का संचालन परिषद सचिव दीपक चोपड़ा द्वारा किया गयाI संस्था के कोषाध्यक्ष नीरज कोठारी, विनोद डीडवाना, वीपी भट्ट, विभोर गर्ग, विष्णु अवतार अग्रवाल, गिरधारी लाल जांगिड़, प्रतिभा कोठारी, महेंद्र डोसी, पीयूष  चौधरी, संजू  भटनागर , अनुज नागोरी, केके अग्रवाल, ओम प्रकाश देवानी, नीता अग्रवाल, मनीष शर्मा आदि कहीं गणमान्य लोग उपस्थित थे