
फिर भूकंप के तेज झटके से कांपा म्यांमार, 28 मार्च के बाद से सैकड़ों बार कांपी धरती; दहशत में लोग
म्यांमार के 28 मार्च को आए विनाशकारी भूकंप के बाद से लगातार धरती कांव रही है। आए दिन ही यहां भूकंप के झटके लग रहे हैं। इस बीच मध्य म्यांमार के एक छोटे से शहर मीकटिला के पास रविवार सुबह 5.5 तीव्रता का भूकंप आया। यह भूकंप ऐसे समय में आया है, जब देश 15 दिन पहले मध्य क्षेत्र में आए 7.7 तीव्रता के बड़े भूकंप की तबाही से जूझ रहा है। आज भी राहत व बचाव कार्य जारी है। लापता लोगों की तलाश जारी है। कई जगह मलबा फैला हुआ है। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के मुताबिक, ताजा भूकंप का केंद्र म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले और राजधानी नेपीताव के बीच में था। यहां पिछले महीने आए भूकंप में भारी नुकसान हुआ था। हजारों लोग हताहत हुए थे। इस भूकंप में कई सरकारी कार्यालय क्षतिग्रस्त हो गए थे।