
एशिया कप और जूनियर वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान ने उठाया सुरक्षा का मुद्दा, भारत दौरे पर संशय
पाकिस्तान ने भारत में होने वाले आगामी एशिया कप और जूनियर हॉकी विश्व कप में अपनी टीम की भागीदारी को भारत की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा से जोड़ा है। प्रधानमंत्री युवा विकास एवं खेल कार्यक्रम के अध्यक्ष राणा मशूद ने कहा कि पाकिस्तान सरकार केवल तभी अपनी हॉकी टीम को भारत भेजेगी, जब उसे सुरक्षा को लेकर पूर्ण संतुष्टि होगी।
राणा मशूद ने बयान दिया, “हमारी सरकार भारत में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेगी। अगर हमें लगेगा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा को कोई खतरा है, तो हम अपनी टीम को भारत नहीं भेजेंगे। हम अपने खिलाड़ियों को किसी भी तरह के जोखिम में नहीं डाल सकते।”
उन्होंने कहा कि भारत में हाल ही में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान के नागरिकों की यात्रा को लेकर चिंताएं बढ़ी हैं। इसी कारण पाकिस्तान हॉकी महासंघ (PHF) ने भारत दौरे के लिए सरकार और संबंधित मंत्रालयों से सलाह और अनुमति मांगी है।
PHF के महासचिव राणा मुजाहिद ने कहा कि अतीत में पाकिस्तान की टीमों ने भारत में कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भाग लिया है, लेकिन वर्तमान में राजनीतिक और कूटनीतिक रिश्तों की वजह से स्थिति अलग है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मिल रही धमकियों पर भी संघ नजर रखे हुए है।
भारत की ओर से टूर्नामेंट में भागीदारी को लेकर कोई आपत्ति नहीं
भारतीय खेल मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान की हॉकी टीम को एशिया कप में भाग लेने से नहीं रोका जाएगा। एक अधिकारी ने बताया कि, “हम बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में किसी टीम की भागीदारी के खिलाफ नहीं हैं। यह टूर्नामेंट 27 अगस्त से 7 सितंबर के बीच बिहार के राजगीर में आयोजित होना है।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि द्विपक्षीय श्रृंखलाएं एक अलग विषय हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं जैसे एशिया कप में सभी योग्य टीमों को भाग लेने देना खेल भावना का हिस्सा है। अधिकारी ने उदाहरण देते हुए कहा, “रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के बावजूद दोनों देश कई बहु-राष्ट्रीय आयोजनों में हिस्सा लेते हैं।”
एशिया कप से होगा विश्व कप के लिए क्वालिफिकेशन
बता दें कि आगामी एशिया कप टूर्नामेंट 2026 में होने वाले हॉकी विश्व कप के लिए क्वालिफाइंग टूर्नामेंट भी है। भारत पहले ही मेज़बान होने के नाते विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर चुका है, जबकि अन्य टीमों को इस टूर्नामेंट के प्रदर्शन के आधार पर विश्व कप में जगह मिल सकती है।