News Image

वृक्षारोपण के साथ संरक्षण आवश्यक - श्री भाटी 

            गुरूपूर्णिमा के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण 

 मीनू स्कूल चाचियावास में  माय क्लीन स्कूल संस्थान अजमेर के द्वारा दिव्यांग जन के साथ आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान अध्यक्ष जे.पी.भाटी सचिव सुरेश माथुर ओर सदस्य मुरलीधर,डॅा.महिराज सिंह,प्रकाश खन्ना,धीरज सक्सेना,पंकज शर्मा ,मनोहर सिंह शेखावत,क्षमा आर कौशिक आदि द्वारा वृक्ष लगाकर किया  । 

श्रीमती कौशिक ने जानकरी देते हुए बताया की गुरूपूर्णिमा के शुभ अवसर पर विद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन माय क्लीन  स्कूल संस्थान अजमेर के तत्वांधान में किया गया  जिसमें दिव्यांग बच्चों के साथ मिलकर नीम,सहजना,शीशम आदि वृक्ष लगाकर वृक्ष लगाने के लिए  बच्चों,अभिभावकों, शिक्षकों, संस्था कार्यकर्ताओं व समुदाय के लोगो को प्रेरित किया गया ।संस्थान सदस्य पंकज शर्मा ने दिव्यांग बच्चों को वृक्षारोपण करने की विधि समझाकर जानकारी दी  जिससे  वृक्षारोपण के बाद पौधे अच्छी तरह से विकसित हो सके व स्वच्छ पर्यावरण बनाने में योगदान दे सके । संस्थान अध्यक्ष श्री भाटी ने दिव्यांग बच्चों को वृक्षारोपण  के महत्व बताकर  अधिक से अधिक वृक्ष लागने व संरक्षण करने के लिए प्रेरित किया ।  हम सभी को आसपास में  वृक्ष लगाने के  लिए प्रयास  करते रहना चाहिए  ।  सभी कम से कम एक  पेड़ जरूर लगाये ।