News Image

भारतीय स्टेट बैंक की बड़ी योजना: QIP के ज़रिए 25,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी

भारतीय स्टेट बैंक की बड़ी योजना: QIP के ज़रिए 25,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी

देश का सबसे बड़ा ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अगले सप्ताह Qualified Institutional Placement (QIP) के माध्यम से लगभग 25,000 करोड़ रुपये (2.9 अरब डॉलर) जुटाने की तैयारी कर रहा है। यह जानकारी मामले से जुड़े सूत्रों ने दी है। अगर यह डील पूरी तरह से सब्सक्राइब होती है, तो यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा QIP सौदा हो सकता है।

इतिहास रच सकता है यह QIP

ब्लूमबर्ग द्वारा जुटाए गए आंकड़ों के मुताबिक, यह QIP 2015 में कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा की गई 22,560 करोड़ रुपये की बिक्री को भी पीछे छोड़ सकता है। बैंक के निदेशक मंडल ने इस प्रस्ताव को मई 2025 में मंज़ूरी दी थी।

हालांकि सूत्रों का कहना है कि यह योजना अभी अंतिम चरण में नहीं पहुंची है और इसमें बदलाव की संभावना बनी हुई है। SBI की ओर से इस विषय पर अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

पूंजी जुटाने के पीछे का उद्देश्य

इस फंडरेज़िंग का उद्देश्य बैंक की ऋण वृद्धि को प्रोत्साहित करना, बैलेंस शीट को मज़बूत बनाना, और नियामक आवश्यकताओं को पूरा करना है। गौरतलब है कि 2017 के बाद यह पहली बार है जब सरकार के स्वामित्व वाले इस बैंक ने शेयर बाजार के ज़रिए पूंजी जुटाने की योजना बनाई है।

प्रमुख निवेश बैंक होंगे शामिल

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, इस डील को अंजाम देने के लिए SBI ने छह प्रमुख निवेश बैंकों को चुना है:

सिटीग्रुप इंडिया

HSBC इंडिया

ICICI सिक्योरिटीज

कोटक इन्वेस्टमेंट बैंकिंग

मॉर्गन स्टेनली

SBI कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड

यह डील भारतीय बैंकिंग सेक्टर में एक अहम मोड़ साबित हो सकती है और SBI की भविष्य की रणनीति में मील का पत्थर बन सकती है।