News Image

दुबले-पतले लुक में नजर आए करण जौहर, फैंस हुए परेशान – क्या कोई हेल्थ इश्यू है?

 

फिल्ममेकर करण जौहर एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं। हालांकि इस बार वजह उनकी कोई नई फिल्म नहीं, बल्कि उनका बदला हुआ लुक है। हाल ही में कॉमेडियन समय रैना ने करण के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसमें करण जौहर बेहद दुबले और अलग नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के वायरल होते ही फैंस की चिंता बढ़ गई और सोशल मीडिया पर उनकी सेहत को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं।

फैंस को लगी चिंता – ‘कहीं करण बीमार तो नहीं?’

तस्वीर में करण हल्के ग्रे रंग के ढीले-ढाले कपड़ों में नजर आ रहे हैं और उनका पतला शरीर साफ नजर आ रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान तुरंत उनके लुक पर गया और कई लोगों ने कमेंट्स में चिंता जताई।
एक यूजर ने लिखा, "लगता है वजन कम करना सेहत पर भारी पड़ रहा है।" वहीं दूसरे ने कहा, "पहले वाले करण ज्यादा बेहतर लगते थे। अब उनका लुक उन्हें सूट नहीं कर रहा।"

कुछ फैंस ने यह भी अंदाजा लगाया कि कहीं करण किसी बीमारी से तो नहीं जूझ रहे। कुछ यूजर्स ने यह भी कयास लगाए कि उन्होंने वजन घटाने के लिए ‘ओजेम्पिक’ जैसी कोई दवा ली है, जो इन दिनों सेलेब्रिटीज़ के बीच काफी लोकप्रिय हो गई है।

करण जौहर ने खुद दी सफाई

इन अफवाहों और चिंताओं के बीच करण जौहर पहले ही अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर सफाई दे चुके हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था कि उन्होंने वजन घटाने के लिए कोई दवा नहीं ली है। करण ने बताया कि उन्होंने अपनी जीवनशैली में बड़ा बदलाव किया है, जिसमें डाइट कंट्रोल और नियमित वर्कआउट शामिल है।

उन्होंने लिखा,
"ये बदलाव स्वस्थ रहने, सही खाने और न्यूट्रिशन को फिर से समझने की वजह से आया है। और लोग क्रेडिट ओजेम्पिक को दे रहे हैं?"

फैंस के लिए सकारात्मक संदेश

करण का यह बयान उन लोगों के लिए प्रेरणादायक हो सकता है जो फिटनेस को गंभीरता से लेना चाहते हैं। हालांकि उनका नया लुक चर्चा का विषय जरूर बना हुआ है, लेकिन उन्होंने यह साफ कर दिया है कि यह बदलाव किसी बीमारी की वजह से नहीं, बल्कि हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने का नतीजा है।