News Image

राजस्थान में अगले चार दिन झमाझम बारिश के आसार, 27 जिलों में यलो अलर्ट जारी

 

राजस्थान में मानसून एक बार फिर जोर पकड़ता नजर आ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। खासकर पूर्वी राजस्थान में 11 जुलाई से वर्षा का दौर तेज हो सकता है। बुधवार को जारी अलर्ट में राज्य के 27 जिलों में यलो अलर्ट घोषित किया गया है, जबकि अलवर, भरतपुर और धौलपुर में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

अब तक सामान्य से कहीं ज्यादा बारिश

राज्य में इस मानसून सीजन में 1 से 8 जुलाई के बीच 121% अधिक बारिश दर्ज की गई है। जून माह में भी सामान्य से 120% ज्यादा वर्षा हो चुकी थी। इससे यह स्पष्ट है कि इस बार मानसून अपेक्षा से कहीं अधिक सक्रिय है।

पश्चिमी राजस्थान में भी मौसम बदला

बुधवार को पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में जोरदार बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। वहीं मंगलवार को हनुमानगढ़ में घंटों तक लगातार बारिश होने से हालात बिगड़ गए। कलेक्टर और एसपी ऑफिस तक में पानी भर गया। देर रात एक कच्चे मकान की छत गिरने से एक महिला की मौत हो गई।

लो-प्रेशर सिस्टम बना वजह

जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, फिलहाल पश्चिम बंगाल और झारखंड के ऊपर एक लो-प्रेशर सिस्टम सक्रिय है, जो अगले 1-2 दिन में उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ेगा। इसके असर से राजस्थान में 13 जुलाई तक बरसात का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है। खास तौर पर 11 जुलाई को दक्षिण-पूर्वी जिलों में बारिश तेज होने की संभावना है।

बांधों में जल स्तर बढ़ा, बीसलपुर भी भरने की कगार पर

हालांकि बीते कुछ दिनों में बारिश की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई है, जिससे बांधों में पानी की आवक घटी है। बावजूद इसके, जून के पहले पखवाड़े में हुई भारी बारिश की वजह से करीब 70 छोटे बांध पूरी तरह भर चुके हैं, जबकि 408 बांध आंशिक रूप से भर गए हैं। बीसलपुर बांध का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है और गुरुवार सुबह यह 313.91 मीटर तक पहुंच गया।