News Image

बाबा रामदेव मंदिर पाल बिछला अजमेर पर निर्माण कार्य शुरू


 

बाबा रामदेव जी मंदिर परिसर पाल बिचला अजमेर मे मंदिर के निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ आज शनिवार को बलाई समाज के गणमान्य समाज बंधुओ के समक्ष शुरू किया गया।

यह जानकारी देते हुए कोषाध्यक्ष राजकुमार तंवर ने बताया कि मंदिर के निर्माण कार्य हेतु तैयारियॉं की जा रही थी जिसका आज पूर्ण विधि विधान से मंदिर के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया गया जिसमें बलाई सरबेला पंचायत कोषाध्यक्ष राजकुमार तंवर-श्रीमती मंजू तंवर, बलाई महासभा अध्यक्ष सुभाषचंद्र डोई-श्रीमती लक्ष्मी डोई, बलाई महासभा कोषाध्यक्ष सुरेशचंद्र पंवार-श्रीमती सुशीला पवार, मंदिर पुजारी हेमदास तंवर-श्रीमती सुनीता तंवर ने पूजा में बैठकर पूजन किया। पूजा अर्चना बालकिशन भाटी व विजय पंडित द्वारा कराई गई। बलाई समाज के बुजुर्ग गुलाबचंद रायपुरिया, मांगीलाल बरवड़, यादराम सुटवाल, चुन्नीलाल लेखरा, हंसराज घसीया, रामलाल, कन्हैयालाल बडगूजर, रमेशचंद पवार,  धर्मचंद मंडानिया, नारायण बायला द्वारा पत्थर रखकर पूजा की गई। शुभारंभ कार्यक्रम में निर्माण कार्य ठेकेदार कशिश  बायला, विजय देव, नवीन सिंगला, खुशीराम तंवर, डालचंद नारनोलिया, मोहित जिंदल, निरज बरवड़, मनोज पडियार उपस्थित रहे। 

     अंत में बलाई महासभा सचिव लक्ष्मी नारायण तंवर ने सभी आगंतुक समाज बंधुओ का आभार प्रकट किया।