News Image

विद्यार्थियों और शिक्षकों का तुलसी पौधा और प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया


भारत विकास परिषद, महाराणा प्रताप शाखा द्वारा   सम्राट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल दाहरसेन स्मारक के पास पसंद नगर पुष्कर रोड अजमेर में श्रीमान सुरेंदर कुमार अरोड़ा प्रोफेसर पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर के मुखय आतिथेय एवं श्रीमान आर.पी.शर्मा प्राचार्य सम्राट पब्लिक स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल अजमेर   की अध्यक्षता में  गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर बालिकाओं को  संबोधित करते हुए कहाँ की संसार में गुरु से बढ़कर कोई नहीं है विशिष्ट अतिथि श्रीमान शिव प्रसाद जी गौतम  पूर्व प्राचार्य जवाहर स्कूल अजमेर ने भी संबोधित किया एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां भारती के चित्र पर एवं युग पुरुष विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
वंदे मातरम गीत का प्रस्तुतीकरण  परिषद के सदस्यों ने किया
अध्यक्ष  महेंद्र कुमार रांका ने अपने स्वागत भाषण में सभी पधारे हुए अतिथियों स्कूल के स्टाफ एवं बच्चों का स्वागत किया, भारत विकास परिषद के बारे में विस्तार से बच्चों, पधारे हुए गणमान्य अतिथियों को एवं स्टाफ को बताया की भारत विकास परिषद के गुरु वंदन छात्र अभिनंदन प्रकल्प के बारे में भी चर्चा की।
 प्रकल्प प्रभारी प्रतिभा कोठारी  ने बच्चों को  संस्कार और सुरेश राठी संयोजक संस्कार ने गुरु शिष्य की महिमा बताइए बताया एवं बच्चों को तुलसी का पौधा  एक सर्टिफिकेट देकर  प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर स्कूल के मेधावी 27 विद्यार्थियों मोहित, लोकेश, धरमेश, नमन, जया, वंदना, डिम्पल, जोय्ति आदि को तुलसी का पौधा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया I गुरु वंदन 12 अध्यापक मंजू यादव, विशाखा, मधु चौहान,निकिता यादव,जितेन्द्र चौधरी, हिमांशु वर्मा, चित्रा सोनी, गीता हरवानी, मिनाक्षी स्वामी का भी सर्टिफिकेट और तुलसी का पौधा देकर सम्मान किया गया है  कोषाध्यक्ष नीरज कोठारी ने भी बच्चो को तुलसी का पौधा और सर्टिफिकेट देकर सम्मान किया
इस अवसर पर परिषद के सचिव दीपक चोपड़ा ने सभी का आभार व धन्यवाद दिया I
 संस्था के सदस्य गिरधारी लाल जी, अंकुर जी तिलक, महेश जी सोमानी, विष्णु अवतार जी, मितेश  जी सिंगल, संजू जी भटनागर, मुकेश जी मूंदड़ा, के.  के अग्रवाल आदि कई सदस्य प्रोग्राम में मौजूद थेI