News Image

श्री जैन श्वेताम्बर तपागच्छ संघ अंतर्गत आज चातुर्मास प्रारम्भ दिवस 

श्री जैन श्वेताम्बर तपागच्छ संघ अंतर्गत आज चातुर्मास प्रारम्भ दिवस चौमासी चौदस पर चातुर्मास धर्म आराधनार्थ पधारी हुई साध्वी ज्योति दर्शना श्रीजी महाराज ने अपने जिनवाणी प्रवचन में फरमाया - प्रत्येक जीव के प्रति मैत्री भाव एवं जीव दया अपने जीवन का उद्देश्य होना चाहिए, चातुर्मास में वर्षा ऋतु से जीवों की उत्पत्ति अधिक होती है अत: इन दिनों में धर्म आराधना का विशेष महत्व बतलाया है। बालक-बालिकाओं में धार्मिक संस्कार के लिये पाठशाला आयोजन द्वारा ज्ञान अर्जन पर विशेष जोर देते हुए माताओं को खास प्रेरणा दी एवं बच्चों को पाठशाला भेजने हेतु जोर दिया। श्री पूनमचंद करनावट मंत्री ने बतलाया कि प्रवचन प्रतिदिन प्रात: 9.15 से 10.15 बजे होंगे।