
विराट कोहली ने टेस्ट संन्यास पर तोड़ी चुप्पी, बताई वजह; युवराज सिंह से दोस्ती को लेकर किया खुलासा
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के फैसले पर पहली बार खुलकर बात की है। लंदन में 8 जुलाई को आयोजित एक चैरिटी कार्यक्रम में कोहली ने इस फैसले के पीछे की असली वजह का खुलासा किया। इस कार्यक्रम का आयोजन पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने किया था।
"उम्र ने अहम भूमिका निभाई" – कोहली
कोहली ने कहा कि उम्र उनके फैसले में एक महत्वपूर्ण कारण रही। उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, "मैंने दो दिन पहले ही अपनी दाढ़ी को काला रंग दिया था। अब वो समय आ गया है जब हर चार दिन में दाढ़ी रंगनी पड़ती है।" यह बात उन्होंने मुस्कुराते हुए कही, जिससे साफ ज़ाहिर हुआ कि वे अपने फैसले को लेकर सहज हैं।
36 वर्षीय विराट कोहली ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले अपने संन्यास की घोषणा की थी, जिसने क्रिकेट जगत को चौंका दिया था। विशेषज्ञों और प्रशंसकों का मानना था कि कोहली के पास अभी कुछ साल और टेस्ट क्रिकेट खेलने की क्षमता थी, और वे 10,000 टेस्ट रन के मील का पत्थर भी हासिल कर सकते थे।
युवराज, भज्जी और जैक ने बनाया सहज माहौल
कार्यक्रम में कोहली ने युवराज सिंह के साथ अपने संबंधों को लेकर भी खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि जब वे भारतीय टीम में नए थे, तो युवराज सिंह, हरभजन सिंह (भज्जू पा) और जहीर खान (जैक) जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने उन्हें काफी सहयोग दिया।
कोहली ने कहा, "हमने मैदान के अंदर और बाहर एक बेहतरीन रिश्ता साझा किया। जब मैंने भारत के लिए खेलना शुरू किया, तो युवी पा, भज्जू पा और जैक ने मुझे अपनी छत्रछाया में लिया और ड्रेसिंग रूम में मुझे बेहद सहज महसूस कराया।"
कोहली के इस बयान से यह स्पष्ट है कि भारतीय क्रिकेट के इस दिग्गज ने न केवल मैदान पर बल्कि टीम के भीतर रिश्तों को भी बेहद अहमियत दी।