
- नामीबिया में प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत, भारतीय समुदाय से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विदेश दौरे के अंतिम चरण में एक दिवसीय यात्रा पर अफ्रीकी देश नामीबिया पहुंचे, जहाँ विंडहोक एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। ब्राजील की सफल यात्रा के बाद नामीबिया पहुंचे पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की और उन्हें संबोधित भी किया।
भारतीय समुदाय से गर्मजोशी भरी मुलाकात
विंडहोक में प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग एकत्र हुए। भारतीय समुदाय ने पारंपरिक परिधान पहनकर, बैनर और पोस्टर के साथ होटल के बाहर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। इस दौरान गरबा और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को और भी उत्सवमय बना दिया।
एक महिला ने कहा, "यह मेरे जीवन का खास पल है, जब मैं पहली बार पीएम मोदी से मिलूंगी।"
द्विपक्षीय संबंधों पर अहम वार्ता
पीएम मोदी की यात्रा के दौरान वे नामीबिया की पहली महिला राष्ट्रपति नेतुम्बो नंदी-नदाइत्वाह से मुलाकात करेंगे। इस वार्ता में यूरेनियम निर्यात, रक्षा उपकरणों की खरीद, तेल-गैस सहयोग और खनिज संसाधनों के क्षेत्र में साझेदारी पर बातचीत की उम्मीद है।
भारत के उच्चायुक्त राहुल श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि दोनों देशों के बीच संबंध ऐतिहासिक रहे हैं और अब ये रिश्ते आर्थिक और रणनीतिक सहयोग में बदल रहे हैं।
प्रोजेक्ट चीता 2 की संभावनाएं
भारत में सफलतापूर्वक चल रहे 'प्रोजेक्ट चीता' को लेकर भी नई उम्मीद जगी है। उच्चायुक्त श्रीवास्तव ने कहा कि इस यात्रा के बाद 'प्रोजेक्ट चीता 2' की शुरुआत हो सकती है, जिससे भारत को नामीबिया से और चीते मिल सकते हैं, जो जैव विविधता के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी।
संसद को करेंगे संबोधित, राष्ट्रीय स्मारक पर श्रद्धांजलि
पीएम मोदी नामीबिया की संसद को भी संबोधित करेंगे और ‘हीरोज एकर’ स्मारक पर जाकर देश के संस्थापक डॉ. सैम नुजोमा को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। यह दौरा दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक संबंधों को नई ऊँचाई देने वाला माना जा रहा है।
ग्लोबल साउथ में भारत की भूमिका
उच्चायुक्त श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि ग्लोबल साउथ में भारत की भूमिका महत्वपूर्ण है और अफ्रीकी देश भारत के भरोसेमंद साझेदार हैं। नामीबिया ने सभी 'वॉयस ऑफ द ग्लोबल साउथ' सम्मेलनों में भाग लेकर भारत की पहल का समर्थन किया है।