News Image

सुप्रीम कोर्ट ने ‘उदयपुर फाइल्स’ फिल्म पर रोक की याचिका पर त्वरित सुनवाई से किया इनकार, याचिकाकर्ता को दिए निर्देश

 

सुप्रीम कोर्ट ने ‘उदयपुर फाइल्स: कन्हैया लाल टेलर मर्डर’ फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका पर त्वरित सुनवाई से इनकार कर दिया है। यह फिल्म जून 2022 में उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की हत्या की वास्तविक घटना पर आधारित है और 11 जुलाई को रिलीज होने वाली है।

मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सुधांशु धुलिया और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की पीठ ने याचिकाकर्ता मोहम्मद जावेद — जो कन्हैया लाल हत्या मामले में एक आरोपी हैं — के वकील से पहले याचिका में मौजूद त्रुटियों को सुधारने के निर्देश दिए।

याचिका में तर्क दिया गया कि चूंकि कन्हैया लाल हत्याकांड का मुकदमा अब भी अदालत में लंबित है, इसलिए फिल्म की रिलीज आरोपी के निष्पक्ष सुनवाई के अधिकार को प्रभावित कर सकती है। हालांकि, अदालत ने यह कहते हुए याचिका पर तुरंत सुनवाई से इनकार कर दिया कि याचिकाकर्ता पहले नियमित पीठ के समक्ष गुहार लगाएं।