News Image

राहुल गांधी का आरोप: "बिहार में हमारे मतदाताओं की चोरी हो रही है, जैसा महाराष्ट्र में हुआ था"

 

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि बिहार में मतदाता सूची से नाम हटाने और फर्जी तरीके से नए नाम जोड़ने की साज़िश की जा रही है। उन्होंने इसे महाराष्ट्र में हुए घटनाक्रम की पुनरावृत्ति बताया है।

पटना में इंडिया गठबंधन द्वारा आयोजित चक्काजाम प्रदर्शन में शामिल होकर राहुल गांधी ने कहा, “हमने महाराष्ट्र में देखा कि लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को जीत मिली, लेकिन विधानसभा चुनाव में चौंकाने वाला परिणाम आया। जब हमने जांच की, तो पता चला कि वहां मतदान में एक करोड़ वोट अचानक बढ़ गए थे। गरीबों के नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए थे, और चुनाव आयोग ने हमारी कई अपीलों के बावजूद वोटर लिस्ट तक साझा नहीं की।”

उन्होंने आरोप लगाया कि अब यही प्रक्रिया बिहार में दोहराई जा रही है। "यह गरीबों का वोट छीनने का तरीका है," राहुल गांधी ने कहा। "लेकिन यह बिहार है। यहां की जनता अपना हक छिनने नहीं देगी। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।"

चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “अब चुनाव आयुक्त की नियुक्ति केवल भाजपा करती है, पहले इसमें सभी दलों और मुख्य न्यायाधीश की भूमिका होती थी। आयोग के कुछ अधिकारी बीजेपी और आरएसएस के एजेंट की तरह व्यवहार कर रहे हैं।”

उन्होंने चुनाव आयोग को चेतावनी देते हुए कहा कि “आपका कर्तव्य संविधान की रक्षा करना है, किसी पार्टी की नहीं। कानून सब पर लागू होता है।”