News Image

साथी अभियान (आधार के लिये सर्वेक्षण और ट्रैकिंग एवं समग्र समावेशन तक पहुंच) के संबंध में मीटिंग का आयोजन ।

 

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार नालसा द्वारा संचालित साथी अभियान (आधार के लिये सर्वेक्षण और ट्रैकिंग एवं समग्र समावेशन तक पहुंच) के संबंध में आज दिनांक 08.07.2025 मंगलवार को समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर की अध्यक्षता में एडीआर सेन्टर सवाई माधोपुर में मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में जिला साथी ईकाई के सदस्यों में शामिल विभिन्न विभागों के पदाधिकारीगण/प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें। सचिव समीक्षा गौतम द्वारा मीटिंग में उपस्थित सदस्यों को बताया कि साथी अभियान के तहत 18 वर्ष से कम आयु के वे बच्चे, जिनके पास परिवार का समर्थन, संरक्षकता या आश्रय, सुरक्षा और देखभाल का स्थिर स्रोत नहीं है, सड़को पर, झुग्गी झोपड़ियों में या रेलवे स्टेशनों पर रहने वाले बच्चे, बाल देखभाल संस्थान में रहने वाले बच्चे, अनाथ बच्चे, परित्यक्त बच्चे या तस्करी के शिकार बच्चे, भीख मांगने बच्चे, बालश्रम से बचाए गएं बच्चे, अनौपचारिक आश्रयों या अपंजीकृत बाल देखभाल गृहों में रहने वाले बच्चे, लापता बच्चे जो बरामद हुए है और जिन्हें परिवार को नहीं सौंपा गया है, को शामिल किया गया है ।

साथी अभियान के तहत प्रथम चरण में अधिकार मित्रों द्वारा आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से सर्वे एवं पहचान कर सड़कों, देखभाल गृहों, अनाथालयों, बाल देखभाल संस्थानों के बच्चों एवं बेसहारा बच्चों का डाटा तैयार कर उनके जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड बने होने या नहीं बने होने के संबंध में सूचना एकत्र की गई है।

अब द्वितीय चरण में जिला साथी ईकाई चिन्हित किए गए बच्चों को वेरीफाई कर उनके जन्म प्रमाण पत्र बनवाने एवं UIDAI एजेन्सियों के साथ-साथ जिलें के सरकारी अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर निर्धारित समय में उपयुक्त स्थानों पर आधार पंजीकरण शिविरों का आयोजन करने का कार्य करेगी। मीटिंग में सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग से संयुक्त निदेशक पंकज मीणा, समेकित बाल विकास सेवाएं विभाग से उप निदेशक प्रियंका शर्मा, महिला अधिकारिता विभाग से उप निदेशक अमित गुप्ता, बाल विकास परियोजना अधिकारी समीक्षा कंवर, तहसील सवाई माधोपुर से हेमराज मीणा, नगर परिषद से कनिष्ठ अभियंता रीना मीणा, चिकित्सा विभाग से डॉक्टर शिशिर बैरवा आदि उपस्थित रहे ।