
शौच के लिए बुजुर्ग को खेत में घसीट ले गए भालू, चीख-पुकार भागे परिजन; तब तक हो गई मौत
बकौल परिजनों के जब वो खेत में पहुंचे तो भालू बुजुर्ग के शव को नोच रहे थे। जिसके बाद लाठियां फटकारकर और टॉर्च की रोशनी दिखाकर भालुओं को भगाया। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में भय का माहौल है। राजसमंद जिले की गजपुर पंचायत में शनिवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया। थोरिया गांव के पास भाली बस्ती में 76 वर्षीय बुजुर्ग पर दो भालुओं ने हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि केलवाड़ा थाना क्षेत्र के सहायक उप निरीक्षक रोशनलाल के अनुसार, मृतक सवालाल बलाई तड़के करीब चार बजे घर से बाहर टॉयलेट के लिए निकले थे। इसी दौरान झाड़ियों से अचानक दो भालू निकल आए और उन पर हमला कर दिया।