News Image

हिमाचल के अविनाश जम्वाल ने विश्व मुक्केबाजी कप में जीता रजत पदक 

 

कजाकिस्तान के अस्ताना में दिखाया दम, लगातार दूसरी बार सिल्वर मेडल पर जमाया कब्जा

हिमाचल प्रदेश के होनहार मुक्केबाज़ अविनाश जम्वाल ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कजाकिस्तान के अस्ताना में आयोजित विश्व मुक्केबाजी कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल (रजत पदक) अपने नाम किया। प्रतियोगिता का आयोजन 30 जून से 7 जुलाई तक हुआ, जिसमें दुनियाभर के शीर्ष मुक्केबाज़ों ने हिस्सा लिया।

इससे पहले भी अविनाश ने ब्राज़ील में आयोजित इसी प्रतियोगिता में रजत पदक जीता था। अब एक बार फिर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस बार उन्होंने टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में अज़रबैजान के पूर्व ओलंपियन मलिक हसनओव को हराकर सबको चौंका दिया। इसके बाद उन्होंने मेज़बान देश के कई दिग्गज खिलाड़ियों को भी मात दी।

फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जहाँ अविनाश का सामना ब्राज़ील के यूरी फाल्काओ से हुआ। दोनों खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल दिखाया, लेकिन कड़े मुकाबले में अविनाश को 2-3 के करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा और उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।

हिमाचल प्रदेश बॉक्सिंग संघ के महासचिव एस.के. शांडिल ने अविनाश की तारीफ करते हुए कहा, "अविनाश ने लगातार दूसरी बार विश्व स्तर पर सिल्वर मेडल जीतकर यह साबित कर दिया है कि वह अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज़ी में भारत की मजबूत उम्मीद बन चुके हैं।"

अमेरिका में हिमाचल की बेटियों का जलवा

वहीं, अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड पुलिस बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिमाचल की बेटियों ने भी देश के लिए गौरव बढ़ाया। शिमला ज़िले के रामपुर की रहने वाली मोनिका ने अपने वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। साथ ही, किन्नौर की शशि ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल पर कब्ज़ा जमाया।