News Image

राजश्री मोरे कौन हैं? मनसे नेता के बेटे पर लगाए गंभीर आरोपों के बाद चर्चा में आईं

 

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और नेल आर्टिस्ट राजश्री मोरे इन दिनों एक गंभीर मामले के चलते सुर्खियों में हैं। उन्होंने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के उपाध्यक्ष जावेद शेख के बेटे राहिल शेख के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। यह घटना रविवार देर रात मुंबई के अंधेरी इलाके में घटी, जिसने राजनीतिक हलकों से लेकर सोशल मीडिया तक काफी बवाल मचा दिया है।

क्या है पूरा मामला?

राजश्री मोरे के मुताबिक, जब वह गोरेगांव से अंधेरी की ओर जा रही थीं, तब राहिल शेख ने नशे की हालत में उनकी कार को बार-बार टक्कर मारी और गालियां दीं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राहिल अर्धनग्न अवस्था में था और उसके व्यवहार में काफी अश्लीलता थी।

राजश्री का कहना है कि जब एक पुलिस कांस्टेबल उनकी मदद के लिए उनकी कार में बैठा, तब भी राहिल ने दुबारा टक्कर मारी और पुलिस की मौजूदगी में उन्हें धमकाया। उन्होंने दावा किया कि राहिल ने अपने पिता की राजनीतिक पहुंच का हवाला देते हुए उन्हें "सबक सिखाने" की धमकी दी।

वीडियो हुआ वायरल

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें राजश्री इंस्टाग्राम पर अपनी आपबीती साझा करते हुए भावुक नजर आती हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें खुद की सुरक्षा को लेकर डर लग रहा था और वह इस घटना से मानसिक रूप से बेहद परेशान हैं।

राहिल शेख के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

पुलिस ने राहिल शेख के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है, जिनमें शामिल हैं:

धारा 79: महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना

धारा 281: लापरवाही से वाहन चलाना

धारा 125 और 185: नशे में ड्राइविंग करना

कौन हैं राजश्री मोरे?

राजश्री मोरे एक जानी-मानी ब्यूटी और फैशन इंफ्लुएंसर हैं। वह मुंबई के लोखंडवाला में अपना नेल आर्ट स्टूडियो चलाती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 31 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं, और वह कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के साथ वीडियो भी बना चुकी हैं।

हाल ही में वह एक अन्य विवाद में भी आई थीं, जब उन्होंने एक वीडियो में मराठी भाषा थोपने की आलोचना की थी। इस बयान के बाद एमएनएस कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद उन्होंने माफी मांग ली और वीडियो को हटा दिया।

संघर्ष से भरा रहा जीवन

राजश्री का शुरुआती जीवन संघर्षों से भरा रहा। उनके पिता ट्रांसपोर्ट व्यवसाय में थे, लेकिन जब राजश्री मात्र 16 साल की थीं, उनका निधन हो गया। परिवार में उनकी मां, एक बड़ा भाई और एक बहन हैं।

करियर की शुरुआत उन्होंने नेल आर्ट स्टूडियो खोलकर की थी। इसके साथ ही वह मलाड स्थित एवरशाइन नगर में एक ब्यूटी पार्लर भी चलाती हैं। इस पेशे में आने की प्रेरणा उन्हें एक ब्यूटीशियन लक्ष्मी से मिली थी। आज उनके दो और ब्यूटी पार्लर हैं, जो सफलतापूर्वक संचालित हो रहे हैं।