News Image

अहमदाबाद विमान हादसे की जांच में तेजी, AAIB ने सौंपी प्रारंभिक रिपोर्ट

 

12 जून को अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया की उड़ान AI-171 के हादसे की जांच प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ ली है। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने इस मामले में अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट नागरिक उड्डयन मंत्रालय और संबंधित अधिकारियों को सौंप दी है। सूत्रों के अनुसार, यह रिपोर्ट जांच के शुरुआती निष्कर्षों पर आधारित है और हादसे के संभावित कारणों की ओर संकेत करती है।