
इनर व्हील क्लब अजमेर की हरित पहल — जेल प्रशिक्षण केंद्र में लगाए 75 फलदार पौधे
Ajmer. पर्यावरण संरक्षण एवं हरियाली के प्रसार हेतु इनर व्हील क्लब अजमेर द्वारा एक प्रेरणादायक कदम उठाते हुए अजमेर स्थित जेल प्रशिक्षण केंद्र परिसर में लगभग 75 फलदार पौधों का वृक्षारोपण किया गया। यह कार्य जेल प्रशिक्षण केंद्र के प्रमुख श्री पारस जी के सहयोग से सम्पन्न हुआ।
पौधों की नियमित देखरेख की जिम्मेदारी जेल प्रशासन द्वारा स्वयं ली गई ।
क्लब अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा तोषनीवाल ने बताया कि क्लब की यह हरित पहल समाज में सेवा, संवेदनशीलता और पर्यावरण चेतना को मजबूती प्रदान करती है।
इस अवसर पर क्लब द्वारा वृक्षारोपण स्थल को " Green Orchid of Health " नाम से नामांकित किया गया ।
पौधारोपण के इस कार्य में क्लब अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा तोषनीवाल सचिव श्रीमती नीलिमा रेलन, उमा जैन, रजनी शारदा, इशिता कोठारी, विनीता जैन, रेणु बंसल, प्रीति तोषनीवाल, ज्योतिका गुप्ता, ऋतु अग्रवाल, अंजना बोगावत, रश्मि माथुर एवं सीमा जिंदल सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।