
चुनाव आयोग के खिलाफ इंडिया गठबंधन का मोर्चा, 9 जुलाई को बिहार में चक्का जाम का ऐलान
पटना: बिहार में इंडिया गठबंधन ने चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अगुवाई में राजद कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में विपक्षी दलों ने एक सुर में 9 जुलाई को पूरे राज्य में चक्का जाम का ऐलान किया।
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में चल रहे विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत हो रही प्रक्रियाएं असंवैधानिक और पक्षपातपूर्ण हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग का दुरुपयोग कर गरीबों, दलितों और वंचित तबकों के मताधिकार को छीनने की साजिश की जा रही है।
11 दस्तावेजों पर सवाल
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने पहले भी पूछा था और अब फिर पूछ रहे हैं — क्या निर्वाचन आयोग को केवल 11 दस्तावेजों को ही मान्य मानने का अधिकार है? इसका संवैधानिक और कानूनी आधार क्या है? क्या आयोग किसी अन्य दस्तावेज को खारिज करने का अधिकार रखता है? उन्होंने कहा कि आयोग की कार्यप्रणाली भ्रमित करने वाली है और अधिकारियों के बयान भी परस्पर विरोधी हैं।
वॉलंटियर्स की पारदर्शिता पर सवाल
तेजस्वी यादव ने यह भी सवाल उठाया कि हर बीएलओ के साथ लगाए गए चार वॉलंटियर्स कौन हैं और उनका चयन किस आधार पर किया गया है। उन्होंने मांग की कि जैसे बीएलओ की सूची सार्वजनिक होती है, वैसे ही वॉलंटियर्स की सूची भी प्रकाशित की जाए ताकि उनकी पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।
शिक्षकों पर बढ़ता दबाव
उन्होंने आरोप लगाया कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लगे शिक्षकों पर दबाव डाला जा रहा है। डीएम कार्यालय से लगातार फोन कर काम के लिए बाध्य किया जा रहा है। "आप ही बताएं, ये शिक्षक पढ़ाएं या घर-घर जाकर फॉर्म भरवाएं?" — तेजस्वी ने सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि यह शिक्षकों के साथ अन्याय है और इससे शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है।
तेजस्वी यादव ने यह भी दावा किया कि इस विरोध प्रदर्शन में राहुल गांधी भी शामिल होंगे और इंडिया गठबंधन पूरे राज्य में एकजुट होकर इस अभियान को मजबूत तरीके से आगे बढ़ाएगा।