News Image

विधायक भदेल ने किये 93 लाख रुपये के विकास कार्य का किया शुभारम्भ-भदेल

वार्ड नं. 42 एवं वार्ड नं. 50 कॉन्वेंट स्कूल से बंद कुंए वाली गली से गुरुदत्त जी के दुकान तक सीसी सडक निर्माण कार्य का शिलान्यास

वार्ड न. 45 में देव वाटिका से पांचू हलवाई तक सड़क निर्माण कार्य शुभारंभः- भदेल

 

 


अजमेर शहर। अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने रविवार को वार्ड नं. 42 एवं वार्ड नं. 50 कॉन्वेंट स्कूल से बंद कुंए होते हुए गुरुदत्त जी की दुकान तक सीसी सडक निर्माण कार्य का विधिवत रुप से पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया। इस निर्माण कार्य की लागत 55 लाख रुपये होगी।
विधायक भदेल ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह सडक काफी लम्बे समय से क्षतिग्रस्त चल रही थी। यह सडक बहुत खुदी हुई है जर्जर अवस्था में है लोगों को आने जाने में परेशानी होती है, ओर यहां वर्षा ऋतु में पानी भरने की भी समस्या बनी रहती है। यह सडक दो वार्डो में आती है यह वार्ड 42 एवं 50 का हिस्सा है, जिसके कारण पार्षदों द्वारा यह सडक निर्माण कार्य नही कराकर एक दूसरे के जिम्मे छोड रहें थे। पिछले साल यह सडक मिसिंग लिंक के तहत मेरे द्वारा स्वीकृत की गई थी परन्तु संवेदक की लापरवाही से इस सडक का निर्माण कार्य नहीं हो पाया। जिसके कारण क्षेत्रवासियों और आमजन को परेशानियों का सामना करना पड रहा था। क्षेत्रवासियों की इस समस्या को देखते हुए मेरे द्वारा सरकार से निवेदन करके रिस्क एवं कॉस्ट पर पुनः टेन्डर कराकर आज यह सीसी सडक निर्माण कार्य का शुभारंभ क्षेत्रवासियों ओर आमजन की सुविधा के लिए किया जा रहा है।
साथ ही विधायक भदेल ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व मेरे द्वारा नगर निगम आयुक्त के साथ अजमेर दक्षिण के सभी नालों का निरीक्षण किया, जिसमें नसीराबाद रोड कॉवेन्ट स्कूल के पास राज वैल्डिंग के सामने वाली पुलिया को भी ऊंचा करने के भी निर्देश दिये है एवं यह नाला रावण की बगीचीं से चलकर आ रहा है जो कि रेलवे कैम्पस से होते हुए आता है जो कि कच्चा है इसके पुनः निर्माण की डीपीआर तैयार हो चुकी है जिससे इस नाले की पुलिया और जलभराव की समस्या से स्थायी रुप से समाधान मिलेगा ओर पानी एस्केप चैनल में सीधे जा पायेगा।
साथ ही विधायक भदेल ने बताया कि पिछले कुछ दिन पूर्व मेरे द्वारा आयुक्त महोदय के साथ नाला निरीक्षण किया गया था उन सभी की नालो की सफाई का कार्य प्रारंभ हो चुका है। अतिक्रमण किए हुए नालों से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। ताकि नालो की सफाई हो सके।
इस अवसर पर जिला मंत्री राजेश घाटे, झलकारी बाई मण्डल अध्यक्ष रजनीश चौहान, पूर्व झलकारी बाई मण्डल अध्यक्ष व पार्षद हेमंत सांखला, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, पार्षद अंजना शेखावत,आदर्श मण्डल प्रभारी रविन्द्र सिंह जादौन, महामंत्री संदीप माखीजानी, महामंत्री रोहित सोगरा, नितेश आत्रे, शक्ति केन्द्र संयोजक यतेन्द्र चौहान, सीमा गौस्वामी, संतोष मौर्य, सीलम बैरवा, उमेश माखीजानी, राजेश भाटी अन्य भाजपा कार्यकता व क्षेत्रवासी मौजूद थे।