News Image

भव्यतम त्रि दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव 5 से 7 जुलाई को



विद्यासागर तपोवन छतरी योजना एवम गुफा मंदिर सरावगी मोहल्ला मे 5 से 7 जुलाई तक होने जा रहे भव्यतम वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए समाधि सम्राट आचार्य सन्मति सागर जी महाराज के परम शिष्य दिव्य तपस्वी राष्ट्र संत 108 श्री सुदंर सागर जी महाराज की सुयोग्य शिष्या क्षुल्लिका 105 सुनम्य मति माता जी क्षुल्लिका 105 सुज्ञप्ति मति माता जी का मंगल सानिध्य प्राप्त होगा
बड़ा धड़ा पंचायत के अध्यक्ष प्रदीप पाटनी ने बताया कि छतरी मंदिर प्राचीन धरोहर जैन समाज की है बड़ा धड़ा पंचायत के तत्वाधान से संचालित छतरी तपोवन एवं गुफा मंदिर सरावगी मोहल्ला मे यह आयोजन किया जा रहा है 5 जुलाई को वास्तु विधान 6 जुलाई को घट यात्रा महोत्सव एवं महामंडल विधान पूजन की जाएंगी 7 जुलाई को नवीनतम वेदी मे भगवान विराजमान होगे आज इस आयोजन की पत्रिका का भी विमोचन किया गया जिसमें मनीष सेठी अरुण सेठी अशोक पहाड़िया के साथ छतरी योजना से प्रेम चंद बडजात्या ज्ञान चंद पाटनी
आदि उपस्थित थे