
एलन मस्क की 'अमेरिकन पार्टी' से अमेरिका की सियासत में हलचल, ट्रंप को सीधी चुनौती
वॉशिंगटन: अमेरिका की राजनीति में एक बड़ा मोड़ आ गया है। टेक्नोलॉजी दिग्गज और टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने अपनी नई राजनीतिक पार्टी – 'अमेरिकन पार्टी' – के गठन का ऐलान किया है। मस्क का कहना है कि इस पार्टी का उद्देश्य अमेरिकी नागरिकों को "उनकी खोई हुई आज़ादी" वापस दिलाना है।
मस्क का यह कदम ऐसे समय में आया है जब उनकी और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों में खुलकर टकराव देखने को मिल रहा है। खासकर ट्रंप समर्थित 'बिग ब्यूटीफुल बिल' को लेकर मस्क ने कड़ा विरोध जताया है।
मस्क का बड़ा दावा: "अमेरिका में लोकतंत्र नहीं, एक पार्टी सिस्टम है"
एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर घोषणा करते हुए कहा:
"जब सरकारें जनता के पैसे से बेतुकी और खर्चीली योजनाएं बनाती हैं, तब असल में वो लोकतंत्र नहीं, बल्कि एकतरफा सत्ता का रूप होता है।"
मस्क का कहना है कि आज अमेरिका में आम नागरिकों के पास कोई वास्तविक राजनीतिक विकल्प नहीं बचा है। इसीलिए उन्होंने ‘अमेरिकन पार्टी’ की नींव रखी है।
एक्स पोल से मिली हरी झंडी
मस्क ने इस घोषणा से पहले एक्स पर एक पोल चलाया था, जिसमें उन्होंने फॉलोअर्स से पूछा था कि क्या उन्हें एक नई राजनीतिक पार्टी बनानी चाहिए। पोल में 65% लोगों ने इसका समर्थन किया। इसके बाद मस्क ने कहा,
"आप लोगों ने कहा और अब आपको ये पार्टी मिल रही है।"
'बिग ब्यूटीफुल बिल' पर ट्रंप और रिपब्लिकन पार्टी को घेरा
एलन मस्क ने खास तौर पर 4 जुलाई को पास हुए 'बिग ब्यूटीफुल बिल' का विरोध किया है। उनका दावा है कि यह बिल अमेरिका के खजाने पर भारी बोझ डालेगा और देश को कर्ज में डुबो देगा। उन्होंने सिर्फ ट्रंप ही नहीं, बल्कि उन रिपब्लिकन नेताओं की भी आलोचना की है जिन्होंने इस बिल का समर्थन किया।
हालांकि मस्क ने प्रतिनिधि थॉमस मैसी का समर्थन करने का ऐलान किया है, क्योंकि उन्होंने इस बिल के खिलाफ आवाज उठाई थी।
रणनीति अभी स्पष्ट नहीं
भले ही मस्क ने 'अमेरिकन पार्टी' का गठन कर दिया हो, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं है कि पार्टी की रणनीति, संरचना, और चुनावों में भागीदारी को लेकर क्या योजना है। न ही किसी नेता के नाम की घोषणा की गई है और न ही यह बताया गया है कि पार्टी अगले राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लेगी या नहीं।