News Image

भारत विकास परिषद, महाराणा प्रताप शाखा

भारत विकास परिषद, महाराणा प्रताप शाखा द्वारा   राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजा कोठी, गुलाब बाड़ी ,अजमेर में श्रीमती लीलामणि गुप्ता एडीपीसी के मुख्य आतिथेय एवं श्रीमती इंदिरा सोनगरा प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में  सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर बालिकाओं को  संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए   पौधारोपण आवश्यक हैI श्रीमती सोनगरा ने पौधारोपण को जन आंदोलन बनाने की सलाह दी I विशिष्ट अतिथि नगरसेवक नगर निगम के देवेंद्र सिंह जी शेखावत, स्थानीय पार्षद महोदया एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां भारती के चित्र पर एवं युग पुरुष विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
वंदे मातरम गीत का प्रस्तुतीकरण श्रीमती निधि गर्ग, श्रीमती संजू भटनागर एवं श्रीमती सुनीता रांका जी द्वारा दिया गया। परिषद
अध्यक्ष  महेंद्र कुमार रांका ने अपने स्वागत भाषण में सभी पधारे हुए अतिथियों स्कूल के स्टाफ एवं बच्चों का स्वागत किया, भारत विकास परिषद के बारे में विस्तार से बच्चों, पधारे हुए गणमान्य अतिथियों को एवं स्टाफ को बताया साथ ही भारत विकास परिषद के सभी प्रकल्प के बारे में भी चर्चा की।
पर्यावरण प्रकल्प प्रभारी विभोर गर्ग ने पर्यावरण एवं वृक्षारोपण के उपयोग के बारे में बच्चों को बताया एवं पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर स्कूल परिसर में नीम,जामुन,कचनार , सहजन आदि के पौधे लगाए गए I
इस अवसर पर परिषद के सचिव दीपक चोपड़ा ने सभी का आभार व धन्यवाद दिया I संस्था के कोषाध्यक्ष  नीरज कोठारी, सदस्य गिरधारी लाल  जांगिड़,अमित खाबीया, अंकुर तिलक गहलोत,महेश सोमानी,विभोर गर्ग, सुरेश राठी, अभिषेक सिंह, चित्रेश लोढ़ा, अनुज नागोरी, मितेश सिंघल, विष्णु अवतार गोयल, श्रीमतीसुनीता राका, श्रीमती संजू भटनागर,श्रीमती निधि गर्ग, आदि संस्था के सदस्य मौजूद रहे और सब ने प्रोग्राम में सहयोग दिया