
अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘कालीधर लापता’ ने जीता दर्शकों का दिल, भावनाओं से भरपूर कहानी ने छू लिया मन
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हाल ही में रिलीज़ हुई अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘कालीधर लापता’ को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। सोशल मीडिया, खासकर ट्विटर पर, दर्शक फिल्म की तारीफों के पुल बांध रहे हैं।
यह फिल्म न सिर्फ एक अलग सोच और जीवन के प्रति दृष्टिकोण को सामने लाती है, बल्कि भावनात्मक रूप से भी दर्शकों को गहराई से प्रभावित करती है।
अभिषेक बच्चन की दमदार परफॉर्मेंस ने जीता दिल
ट्विटर पर एक यूज़र ने लिखा, "‘कालीधर लापता’ की कहानी और स्क्रीनप्ले शानदार हैं। अभिषेक की एक्टिंग बेहतरीन है – यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए।"
एक और यूज़र ने अभिषेक की तारीफ करते हुए कहा, "क्या गज़ब की फिल्म है! अभिषेक बच्चन से बेहतर इस किरदार को कोई निभा ही नहीं सकता था। आप ऐसे ही रोल्स के लिए बने हैं।"
फिल्म का संदेश बना इमोशनल कनेक्शन
कई दर्शकों ने फिल्म की संवेदनशीलता और मैसेज की सराहना की है। एक यूज़र ने लिखा, "उम्र का बढ़ना, याददाश्त का कमजोर होना और अपनों की उपेक्षा – इन सभी पहलुओं को फिल्म ने बड़े ही सधे अंदाज़ में दिखाया है। अभिषेक ने अपने करियर की सबसे शानदार एक्टिंग की है।"
एक अन्य प्रतिक्रिया में लिखा गया, "लंबे वक्त बाद कोई हिंदी फिल्म इतनी सुकून देने वाली लगी। ‘कालीधर लापता’ की सादगी और सच्चाई दिल को छू जाती है।"
क्या है ‘कालीधर लापता’ की कहानी?
फिल्म की शुरुआत कालीधर नाम के एक व्यक्ति के गुम हो जाने से होती है। उसके परिवार वाले उसकी तलाश कर रहे होते हैं, लेकिन इसी खोने की प्रक्रिया में वह खुद को खोजता है और अपनी असली इच्छाओं को पहचानता है। इस सफर में उसे एक बच्चे का साथ मिलता है, जो उसका दोस्त बन जाता है।
यह कहानी आत्म-खोज, दोस्ती और खुद से प्यार करने की भावुक यात्रा को दर्शाती है।