.png)
मंत्री के बेटे पर गंभीर आरोप, नेता प्रतिपक्ष ने की मुख्यमंत्री से जांच की मांग
राजस्थान की आदिवासी राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने जनजातीय क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी के बेटे पर 52 बीघा जमीन की खरीद को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने इस मामले में शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट साझा कर चिंता जताई।
जूली ने कहा कि स्थानीय आदिवासियों द्वारा उठाए गए सवाल अत्यंत गंभीर और विचारणीय हैं। उन्होंने तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि जिनके कंधों पर आदिवासी समुदाय के अधिकारों की रक्षा और उनके कल्याण की ज़िम्मेदारी है, वे ही अब निजी स्वार्थ साधने में लगे हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से इस मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश देने की मांग की है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि उक्त भूमि रजिस्ट्रियां किसी राजनीतिक या प्रशासनिक दबाव में करवाई गई हैं, तो सरकार को इन पर तत्काल रोक लगाकर उन्हें रद्द करना चाहिए।