News Image

बिलावल भुट्टो ने मसूद अजहर को लेकर दी अजीब दलील, कहा- भारत बताए कहां है आतंकी, हम पकड़ लेंगे!

 

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पीपीपी प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी ने एक बार फिर आतंकवाद पर अपने देश की ढुलमुल नीति को उजागर कर दिया है। एक ताज़ा इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद को नहीं पता कि भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादी मसूद अजहर कहां है। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कहा कि अगर भारत यह जानकारी साझा करे कि अजहर पाकिस्तान में है, तो पाकिस्तान उसे गिरफ्तार करने को "खुशी-खुशी तैयार" है।

यह वही मसूद अजहर है जिसे 1999 में IC-814 विमान अपहरण के दौरान यात्रियों के बदले रिहा किया गया था, और जो 2001 के संसद हमले, 2008 के मुंबई हमले, 2016 के पठानकोट हमले और 2019 के पुलवामा हमले जैसे घातक आतंकी हमलों में शामिल रहा है। 2019 में संयुक्त राष्ट्र ने भी उसे वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था।

भारत लगातार सबूतों के साथ यह साबित करता रहा है कि अजहर और लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद पाकिस्तान की सरजमीं पर खुलेआम घूम रहे हैं। लेकिन हर बार पाकिस्तान इन तथ्यों से मुंह मोड़ता रहा है।

इसी इंटरव्यू में जब हाफिज सईद की आज़ादी पर सवाल पूछा गया, तो बिलावल ने कहा कि "यह तथ्यात्मक रूप से गलत है कि सईद आज़ाद है। वह पाकिस्तानी राज्य की हिरासत में है।" वहीं मसूद अजहर को लेकर उन्होंने यह तर्क दिया कि "हम उसके ठिकाने की पुष्टि नहीं कर पाए हैं, संभव है कि वह अफगानिस्तान में हो।"

बिलावल का कहना कि अगर भारत बताए कि अजहर पाकिस्तान में है, तभी वे कुछ करेंगे – यह सवाल खड़ा करता है कि क्या पाकिस्तान खुद अपनी जमीन पर पल रहे आतंकवादियों पर नज़र नहीं रख सकता? क्या इतनी बड़ी सुरक्षा एजेंसियां तब ही हरकत में आएंगी जब भारत रास्ता दिखाएगा?

भारत वर्षों से पाकिस्तान को पुख्ता सबूत देता आ रहा है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ बहाने मिलते हैं। बिलावल का यह बयान पाकिस्तान की उसी पुरानी रणनीति का हिस्सा लगता है – आतंकवादियों पर कार्रवाई से ज्यादा, उनकी मौजूदगी से इनकार करना।