टैरिफ पर ट्रंप की अस्थायी रोक से एशियाई बाजार गुलजार, अमेरिकी शेयरों में ऐतिहासिक बढ़त का असर
अमेरिका के शेयर बाजार में बुधवार को उस समय उछाल आया, जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह अधिकांश देशों पर लगाए गए टैरिफ को 90 दिन के लिए अस्थायी रूप से रोक रहे हैं। निवेशक भी ट्रंप से यही उम्मीद कर रहे थे। इसके बाद शेयर बाजार में एक जबरदस्त उछाल देखने को मिला। एशियाई बाजार में गुरुवार के शुरुआती कारोबार के दौरान हरियाली दिखी। लगभग सभी शेयरों में उछाल देखा गया। टोक्यो एक्सचेंज खुलने के तुरंत बाद जापान के बेंचमार्क में 2,000 से अधिक अंकों की उछाल दर्ज की गई। निवेशकों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ज्यादातर टैरिफ पर 90 दिन की अस्थायी रोक के फैसले का स्वागत किया। दरअसल, ट्रंप के फैसले के बाद बुधवार को वॉल स्ट्रीट पर अमेरिकी शेयरों का इतिहास में सबसे अच्छा दिन रहा। इसके बाद एशियाई बाजार भी गुरुवार को गुलजार दिखे।